Gold Myth : सड़क चलते कई बार पैसे या सोने-चांदी मिल जाते हैं। कुछ लोग इन्हें उठा लेते हैं जबकि कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। शगुन शास्त्र में सोने से जुड़े कई शगुन (Gold Myth) और अपशगुन के बारे में बताया गया है। रास्ते में गिरा हुआ सोना उठाएं या नहीं, इसको लेकर कई लोग संशय में रहते हैं। ऐसे में जानते हैं कि सोना (Gold Myth) मिलना या खोना किस बात का संकेत देता है।
Gold Myth गिरा हुआ सोना मिले तो उठाएं या नहीं?
जौ के यह उपाय बनाएंगे धनवान, हमेशा रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा jau ke upay
– शगुन शास्त्र के अनुसार सोना मिलना और खोना दोनों अशुभ है। अगर नाक की नथ या लोंग गुम हो जाती है तो यह अपशगुन है। ऐसे में अपमान का सामना करना पड़ता है।
– किसी महिला का टीका खो जाना अपशगुन है। यह इस बात का संकेत देता है कि कोई बुरी खबर मिलने वाली है। वहीं सिर का टीका मिलना भी अपशगुन है।
सोने से पहले करें इन मंत्रों का जाप, अगले दिन से बदल जाएगी किस्मत
– सोने का गहना गुम हो जाना अपशगुन है। इससे सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होती है। साथ ही किसी दुर्घटना का भी खतरा रहता है। इसके अलावा धन-संपत्ति में कमी आती है।
– शगुन शास्त्र के मुताबिक गिरा हुआ सोने का कंगन उठाना शुभ नहीं होता है। ऐसे में अगर कहीं भी गिरा हुआ कंगन मिले तो उसे उठाना नहीं चाहिए।
जन्म तारीख से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह
– ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोना मिलना या खोना एक प्रकार का अपशकुन होता है। सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से है। ऐसे में सोने के गुम होने या मिलने पर गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव झेलना पड़ता है। अगर कुंडली में गुरु ग्रह खराब स्थिति में है तो दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।