money 1 1 ganeshavoice.in रविवार को करें ये अचूक उपाय, मां लक्ष्मी बनाती हैं मालामाल : Astro Money Tips for Sunday
चमत्कारी उपाय रावण संहिता राशिफल

रविवार को करें ये अचूक उपाय, मां लक्ष्मी बनाती हैं मालामाल : Astro Money Tips for Sunday

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in रविवार को करें ये अचूक उपाय, मां लक्ष्मी बनाती हैं मालामाल : Astro Money Tips for Sunday

Astro Money Tips for Sunday : हर व्यक्ति सुख-सुविधाओं से भरा जीवन जीना चाहता है। अपने जरुरतों और ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए इंसान दिन-रात मेहनत भी करता है। हालांकि कई बार व्यक्ति को उसके कर्म के अनुरुप फल की प्राप्ति नहीं होती है। ऐसे में शास्त्रों में धन और तरक्की से जुड़े शास्त्रों में कुछ उपाय और टोटके बताए गए हैं। मान्यता है कि रविवार के दिन कुछ उपायों और टोटकों को करने से धन के साथ तरक्की मिलने के योग बनते हैं।

money 1 1 ganeshavoice.in रविवार को करें ये अचूक उपाय, मां लक्ष्मी बनाती हैं मालामाल : Astro Money Tips for Sunday
रविवार के उपाय और टोटके/ Ravivar ke Upay

1. रविवार के दिन शाम को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन-संपत्ति में बरकत होती है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ का योग बनता है।

2. रविवार के दिन घर के सभी सदस्यों को माथे पर चंदन लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

3. रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाना शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है।

बाबा वेंगा की 5 खतरनाक भविष्यवाणियां, क्या अगले वर्ष होगी भारी तबाही ? 

4. मान्यता है कि रविवार के दिन शाम को गाय के घी से मेनगेट के दोनों तरफ दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं।

5. मान्यता है कि रविवार के दिन शाम को शिव मंदिर में गौरी शंकर रूद्राक्ष चढ़ाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

6. कहते हैं कि रविवार के दिन शाम को पीपल के पत्ते पर अपनी मन की मुराद लिखकर नदी के बहुत हुए जल में प्रवाहित करने से मनोकामना जल्द पूर्ण होती है।

2022 में मिलेगा पैसा या प्यार, कैसी रहेगी लाइफ? जानें एक क्लिक में पूरा हाल 

7. रविवार को सोने से पहले एक गिलास गाय का दूध अपने सिरहाने रखकर सो जाएं। सुबह स्नान पूजा के बाद यह दूध ग्रहण करें। कहते हैं कि ऐसा करने से बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं।

8. कहते हैं कि रविवार के दिन तीन नई झाडू खरीदकर लाएं। अगले दिन स्न्नान के बाद इन्हें देवी जी के मंदिर में रखें और इस दौरान कोई देखे या टोके नहीं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनता है।

9. रविवार के दिन आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्यदेव की विशेष कृपा बरसती है और घर में बरकत आती है।

जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य, नए साल पर घर लाए गुडलक प्लांट

10. रविवार के दिन चीटियों को शक्कर खिलाना भी शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in