Jyotish 1 ganeshavoice.in नौकरी में नहीं मिल रहा प्रमोशन तो करें आसान उपाय ! Astro Jobs Tips
ज्योतिष जानकारी राशिफल

नौकरी में नहीं मिल रहा प्रमोशन तो करें आसान उपाय ! Astro Jobs Tips

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in नौकरी में नहीं मिल रहा प्रमोशन तो करें आसान उपाय ! Astro Jobs Tips

Astro Jobs Tips : नौकरी पेशे से जुड़े हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे समय रहते प्रमोशन मिले और जीवन में उन्नति के पथ पर वे लगातार अग्रसर रहे। देखा जाए तो कंपटीशन बढ़ने के चलते प्रमोशन हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है। इतना ही नहीं अपने काम-काज से लेकर ऑफिस में लोगों के साथ कैसे व्यवहार है। इसलिए साल भर अपने काम पर ध्यान देने के साथ ही अपने व्यवहार पर भी नजर रखें। लेकिन कभी-कभी आपको भी नहीं पता होता है कि आपसे क्या गलतियां हो रही हैं। उन गलतियों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है।

Jyotish 1 ganeshavoice.in नौकरी में नहीं मिल रहा प्रमोशन तो करें आसान उपाय ! Astro Jobs Tips
Astro Jobs Tips

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अक्सर देखा गया है इतनी सावधानियों के बावजूद लोगों को नौकरी में प्रमोशन हासिल करने में दिक्कत आती है। इन्हें दूर करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के अलावा ज्योतिष उपाय करना भी सही रहता है। हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो काफी हद प्रमोशन पाने में मदद कर सकते हैं।

सूर्य देव की उपासना
ऐसा माना जाता है सूर्य देव से मिलने वाली ऊर्जा से जीवन में पॉजिटिविटी आती है। इतना ही नहीं मनुष्य को पर्सनल के अलावा प्रोफेशनल लाइफ में आने वाली कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति भी मिलती है। ऐसे में सूर्य देव की उपासना आपके लिए बेहद जरूरी है। सुबह उठकर सूर्य देव को जल अर्पित करें। साथ ही इस दौरान गायत्री मंत्र का जाप करना भी फायदेमंद साबित होता है।

2022 में मिलेगा पैसा या प्यार, कैसी रहेगी लाइफ? जानें एक क्लिक में पूरा हाल 

रविवार को गरीबों को भोज
सप्ताह में गुरुवार के दिन पुन का काम करें और इसके लिए गरीबों को भोजन कराना एक सही कदम माना जाता है। ऐसा माना जाता है गरीबों की दुआओं से भी करियर में उन्नति मिलती है और प्रमोशन के आसार बनते हैं।

शनि देव की करें पूजा
शनि देव को खुश करना आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। इससे नौकरी से जुड़ी परेशानियां भी दूर होंगी। शनिवार के दिन शनि देव के आगे दीपक जलाएं और शनि मंत्र का जाप भी करें। शनि देव की कृपा से जीवन में सकारात्मकता आएगी और प्रोफेशनल लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा।

बाबा वेंगा की 5 खतरनाक भविष्यवाणियां, क्या अगले वर्ष होगी भारी तबाही ? 

हनुमान जी की उपासना
वैदिक ज्योतिष की मानें तो नौकरी करने वाले लोगों को लंबे समय से प्रमोशन नहीं मिल रही हो तो उन्हें हनुमान जी की शरण में आना चाहिए। उन्हें हर मंगलवार को हनुमान जी को दीया और पीला सिंदूर चढ़ाना चाहिए। साथ ही मंदिर या घर में हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए।

पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं
मंगलवार या शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही पेड़ को सरसों का तेल अर्पित करने के दौरान काला तिल और कुछ कीलें चढ़ाएं। इससे भी कैरियर में उन्नति मिलने के आसार बनेंगे।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in