How to Clean Mask : देश में कोरोना महामारी को देखते हुए इसके बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार साफ सफाई के साथ-साथ मास्क लगाने तथा सैनिटाइजर के इस्तेमाल करने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के मन में अब कई सवाल भी खड़े होने लगे हैं। जैसे कि मास्क बहुत गंदा हो गया है तो उसकी सफाई करने का सबसे सही तरीका क्या है या फिर अपने घर को कैसे सेनीटाइज करें?
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
तो आज हम आपको जानकारी देने के साथ ही इस तरह के सवालों का उत्तर भी इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। सरकारी और निजी चिकित्सक कोरोना काल के शुरु होने से ही साफ सफाई, सैनेटाईजर और मास्क का प्रयोग करने पर जोर दे रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप अपने घर पर ही अपने मास्क को कैसे साफ रख सकते हैं।
चिकित्सकों के अनुासर पिछले कई दिनों से आप जिस फेस मास्क का इस्तेमाल करते आ रहे हैं वह गंदा हो गया है तो आप अपने मास्क को साबुन और गर्म पानी से धो सकते हैं। इसके बाद मास्क को कम से कम 5 घंटे के लिए धूप में सूखने के लिए छोड़ दें। जब मास्क अच्छी तरह से सूख जाए तब आप इसको इस्तेमाल में ला सकते हैं।
Corona की तीसरी लहर : भूलकर भी इस उम्र के बच्चे को नहीं लगाना चाहिए मास्क?
प्रेशर कूकर की मदद से आप पानी में नमक मिला लें। करीब 15 मिनट तक गर्म पानी में या प्रेशर कूकर में मास्क को डालकर उबाल लें। इसके बाद इसको सूखा लें व मास्क को साबुन से धोएं। जब ये साफ हो जाए तो इसको सूखाने के लिए आयरन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस बात का खास ख्याल रखें कि डिस्पोजेबल मास्क को बिल्कुल नहीं उबालें और इसको साफ भी नहीं करें। इस्तेमाल कर लेने के बाद इसको डस्टबिन में फेंक दें। मास्क की जगह कपड़ा, गमछा या रूमाल मुंह पर लपेट सकते है। एन-95 मास्क का प्रयोग डॉक्टर करते हैं। अगर आप कपड़े या रुमाल के मास्क को प्रयोग में ला रहे हैं तो जितनी बार चाहें उसे लगा सकते हैं लेकिन धोकर, धूप में सुखाकर या उस पर सैनेटाइजर भी लगा सकते हैं।
Lal Kitab remedies : बरसेगा इतना पैसा कि संभालना पड़ जाएगा मुश्किल
कैसे रखें साफ-सफाई –
घर में सैनिटाइजर के लिए ब्लीचिंग पाउडर से अपने घर को और सभी सामानों को साफ कर सकते हैं। घर का ऐसा स्थान जिसे सब लोग बार-बार छूते हैं उसे जरूर साफ करें जैसे कि दरवाजों के हैंडल, फर्नीचर आदि। अपने हाथों को समय समय पर साबुन या अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर से साफ करते रहें।
सब्जियों को गर्म पानी से धोना चाहिए। इसके बाद सब्जियों को अच्छी तरह पकाकर खाएं।अगर किसी को हैंड सैनेटाइजर से एलर्जी है तो विशेषज्ञों के द्वारा सलाह दी जाती है कि वे साबुन का ही इस्तेमाल करें। साबुन और पानी से अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं यही सबसे बेहतर होगा।
फलों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ न करें, बल्कि फलों को बाजार से लाकर पहले अपने घर में ऐसे स्थान पर रख दें, जहां पर इन पर कोई हाथ न लगाएं। फलों को एक बार गरम पानी से धो सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।