corona vaccine 1
घरेलू नुस्खे

कोरोना वैक्सीन corona vaccine लगवाने के बाद के बाद इन लक्षणों पर रखें नजर

कोरोना वैक्सीन corona vaccine:  कोरोना corona वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा इसकी रोकथाम के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन कराया जा रहा है और दूसरी अन्य सहायताएं भी सरकार की ओर से दी जा रही है।

corona vaccine 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

कोरोना corona वायरस का प्रकोप कब तक जारी रहेगा? कब यह महामारी पूरी तरह से खत्म होगी? इस पर लगातार शोध जारी है। लेकिन इससे बचाव के लिए वर्तमान में 4 चीजें ही है- सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर और वैक्सीनेशन। वैक्सीनेशन के कुछ साइड इफेक्ट्स जरूर है लेकिन कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स सामने आ रहे हैं जिसमें खून के थक्के जमने की समस्या दिख रही है।

Corona virus : वैक्सीनेशन के बाद डाइट में शामिल करें ये खास चीजें, लेकिन क्यों

इसे लेकर स्वास्थ्य परिवार और कल्याण मंत्रालय ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से 20 दिन के अंदर ब्लड क्लॉटिंग की समस्या होने पर तुरंत वैक्सीनेशन सेंटर पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

आपको बता दें कि यह एडवाइजरी विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन ली है। क्योंकि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से खून के थक्के जमने के मामले सामने आ रहे हैं जिसे लेकर कई देशों ने चिंता भी जताई है।

कोरोना वायरस Corona virus से ठीक होने के बाद इन 6 सब्जियों रोजाना खाएं, होती है कमजोरी दूर

कोविशील्ड वैक्सीन के बाद इसके प्रमुख लक्षणों पर इस प्रकार ध्यान दें –

– सांस फूलना
– सांस लेने में तकलीफ होना/सीने में दर्द
– अंगों में सूजन, अंगों को दबाने पर दर्द होना
– जिस हाथ पर इंजेक्शन लगाया उसके अलावा शरीर के अन्य भागों पर लाल धब्बे होना
– उल्टी के साथ या उल्टी के बिना पेट में लगातार दर्द होना।
– लगातार उल्टी होना
– आंखों में दर्द, धुंधलापन दिखना

कोरोना की चपेट में आने के बाद पनीर से ​कीजिए रिकवरी, जानिए 10 फायदे

थ्रोम्बोसिस क्या होता है?

थ्रोम्बोसिस यानी खून के थक्के जमना। यह समस्या पैर में अधिक होती है। लेकिन अगर बॉडी में कहीं भी ब्लड क्लॉटिंग की समस्या होने लगती है तो खून बॉडी के अन्य हिस्से में ट्रांसफर होने लगता है। खून के थक्के जमने से ऑक्सीजन शरीर के अन्य हिस्सों में नहीं पहुंच पाती हैं। इससे गंभीर बीमारी भी हो सकती है। हृदयाघात भी हो सकता है। इसलिए खून के थक्के जमने को लेकर नजरअंदाज नहीं करें और तुरंत वैक्सीनेशन सेंटर पर शिकायत दर्ज करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged corona vaccine
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in