एस्ट्रो न्यूज घरेलू नुस्खे

Covid-19 : होम आइसोलेट हैं तो घबराए नहीं, ऐसे करें Corona को परास्त

सहारनपुर। कोरोना को लेकर पूरे देश में इस समय में दहशत का माहौल बना हुआ है। यदि आप कोरोना की चपेट में आ गए हैं तो आपको घबराने की जरा भी जरूरत नहीं है। जो लोग पॉजीटिव आए हैं और अपने घर पर ही आइसोलेट हैं तो उनके लिए तीन योग क्रियाएं फायदेमंद साबित होगी। इसके लिए कुछ नियम भी अपनाने होंगे, जिनसे फेफडों के साथ पूरा शरीर मजबूत होगा और सकारात्मक ऊर्जा का का संचार भी होगा।

सहारनपुर के योगी गुलशन कुमार ने कोरोना से बचने के लिए तीन योग क्रियाओं की जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि वे तीन योग क्रियाएं क्या हैं, जिनको करने से कोरोना को मात दी जा सकती है।

विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री

योग क्रियाएं आठ से दस दिन में कर देंगे स्वस्थ

1. ताड़ासन

छोनों हाथ ऊपर करते हुए लंबी सांस ले और फिर हाथ नीचे करते हुए धीरे धीरे सांस को छोड़ दें। प्रतिदिन 25 से 30 बार सुबह और शाम के समय ऐसा करें, इससे फेफड़ों को ज्यादा आक्सीजन मिलेगी।

कोरोना काल में हरी चाय से कैसे बढ़ाएं प्राण शक्ति या इम्युनिटी ?

2. भुजंगासन

छोनों हाथ कंधों के नीचे रखकर पेट के बल उल्टा ले जाएं। सिर और छाती को सांस लेते हुए ऊपर उठाएं। कुछ सैकेंड सांस रोके और फिर छोड़ दें। इससे निष्क्रिय फेफडे़ भी काम करने लगेंगे।

धन, धान्य और चमकदार सफलता के लिए जरुर अपनाए ये चमत्कारी उपाय

3. प्राणायाम और मेडिटेशन

पहले एक नाक की छिद्र से सांस ले और दूसरे से छोड़ दें। इसके बाद दोनों छिद्रों से सांस लेकर धीरे धीरे छोड़ दें। रोजाना 15 से 20 मिनट ऐसा करने से फेफडे़ मजबूत होंगे। इसके अलावा मेडिटेशन करने से सकारात्मक उर्जा आएगी, जिससे मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ होगा।

Tagged coronavirus, Covid-19, ताड़ासन, प्राणायाम और मेडिटेशन, भुजंगासन
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *