आज का उपाय एस्ट्रो न्यूज चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी

क्या पैसा नही रुकता है, खर्च अधिक है तो क्या करे उपाय ?

आप बहुत मेहनत करके बहुत पास करके पैसा कमाते हैं । बहुत से प्रयासों से पैसा जमा करते है  लेकिन आकस्मिक या अचानक से आने वाले खर्चे हमारी सारी दिनचर्या को और भविष्य की प्लानिंग को बिगाड़ देते हैं। आप कितनी भी संभाल कर रखे लेकिन पैसा खर्च हो ही जाता है। सारा समय इसी सोच विचार में निकल जाता है कि कैसे इन खर्चों पर लगाम कसी जाए। कैसे पैसा इकट्ठा किया जाए। जबकि आपकी आमदनी बहुत अच्छी है कमाई बहुत अच्छी है। लेकिन पैसा रुक ही भी रहा है।

आज आपको इसी विषय में कुछ उपाय बताने जा रहे है जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।तो आइये आपको बताते है इस समस्या से छुटकारा पाने के कुछ महत्वपूर्ण उपाय

  1. आप अपने पर्स में या जहाँ आप पैसा रखते है थोड़े से हल्दी लगे चावल के दाने लाल कपडे में बांध कर रखे ।

  2. घर के उत्तर पश्चिम कोण में मिट्टी के बर्तन में गेहू भरकर बर्तन के मुँह को लाल कपडे से बांध के रख दे I

  3. रसोई घर को गन्दा न रखें I

  4. घर में अगर कोई नल लगातार टपकता हुआ नही होना चाहिए I ये धन हानि का प्रतीक है I

  5. अशोक के पेड़ की जड़ का एक टुकड़ा अपने पूजा स्थान में रखे और नियमित रूप से धुप दीप दिखाकर पूजा करें I

  6. अपने घर के ईशान कोण में किसी बर्तन में साबुत नमक रखें और समय समय पर उसे बदलते रहे I

  7. अपने घर के मुख्य द्वार पर ताम्बे के तार का 9 इंच का स्वस्तिक लगाये I

  8. अपने घर में पृथ्वी तत्व को मजबूत करे I

ये बहुत छोटे छोटे से उपाय है जिनको करने से आप बहुत रहत महसूस करेंगे I इन को करने से आप देखेंगे की धीरे धीरे बचत होने लगी है और  अचानक से होने वाले खर्चे कम होने लगे है I

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *