मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिषाचार्य
होली का पर्व आने वाला है। पंचांग के अनुसार होलिका दहन का मुहूर्त 28 मार्च को शाम 6 बजकर 37 मिनट से रात्रि 8 बजकर 56 मिनट तक रहेगा यानि 02 घंटे 20 मिनट तक होलिका दहन का मुहूर्त बना हुआ है। भद्रा दिन में 1 बजकर 33 बजे समाप्त हो जाएगी। साथ ही पूर्णिमा तिथि रात में 12:40 तक ही व्याप्त रहेगी। शास्त्रानुसार भद्रा रहित पूर्णिमा तिथि में ही होलिका दहन किया जाता है इस कारण रात में 12:30 बजे से पूर्व होलिका दहन हो जाना चाहिए। क्योंकि रात में 12:30 बजे के बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। यदि आप अपनी राशि के अनुसार होली पूजन करते हैं तो निश्चित रुप से आपकी लाइफ में बदलाव आएगा।
मेष- होलिका दहन खैर या खादिर की लकड़ी से करें ऐसा करन से मानसिक परेशानियों से निजात मिलेगी, साथ में गुड़ की आहुति भी दें।
समस्या है तो समाधान भी है, अभी ज्योतिष से बात करें बिल्कुल फ्री
वृष- गूलर की लकड़ी से होलिका दहन करें और चीनी से आहति दें, बाधाएं दूर होंगी।
मिथुन- अपामार्ग और गेहूं की बाली से हालिका दहन करें और कपूर से आहुति दें।
कर्क -पलाश की लकड़ी से होलिका दहन करें और लोहबान से आहुति दें, नौकरी और करियर से जुड़ा शुभ सामाचार मिलेगा।
सिंह -मदार की लकड़ी से होलिका दहन करें और गुड की आहुति देकर पितरों को जरूर याद करें, व्यापार से जुड़ी परेशानियों दूर होंगी।
इन राशि वालों पर धनवर्षा करेंगे गुरुदेव बृहस्पति
कन्या- अपामार्ग की लकड़ी से होलिका दहन करें और कपूर की आहुति दें, इसके साथ ही सभी देवी देवताओं का स्मरण भी करें। कार्यक्षेत्र में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
तुला- होलिका दहन में गूलर की लकड़ी जलाएं और कपूर की आहुति दें, जीवन की परेशानियों से निजात मिलेगी।
वृश्चिक- खैर की लकड़ी से हालिका दहन करें और गुड़ की आहुति दें, निश्चित रुप से लाभ मिलेगा।
धनु- पीपल की लकड़ी से होलिका दहन करें और जौ व चना की आहुति दें, साथ में भगवान विष्णु की पूजा भी करें।
vastu tips : घर मेें कछुआ लाने से होते हैं ये चमत्कारी फायदें
मकर- होलिका दहन शमी की लकड़ी से करें और तिल की आहुति दें। आपके जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होंगी।
कुंभ- शमी की लकड़ी से होलिका दहन करें और तिल की आहुति दें।
मीन- पीपल की लकड़ी से होलिका दहन करें और जौं व चना की आहुति दें। इसके बाद पितरों का आभार व्यक्त करें। आपकी सभी स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी दूर हो जाएगी।