एम.आर. शिवा, ज्योतिषाचार्य
अक्सर युवक और युवतियों के माता पिता, अपने विवाह योग्य पुत्र पुत्री के विवाह को लेकर चिंतित रहते हैं। जिन युवक युवती के विवाह में बाधा आ रही है, उनके लिए हम नवरात्रि पर एक उपाय लेकर आए हैं। आगामी 13 अप्रैल 2021 से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। जिन युवक व युवतियों का रिश्ता होने में बाधा पैदा हरे ही वह स्वयं या उनके माता पिता चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का एक उपाय करके इस बाधा को दूर कर सकते हैं।
विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री
आपको बता दें कि 13 अप्रैल 2021 से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। नौ दिनों के इस पर्व में मां दुर्गा की स्तुति करके समस्या का समाधान किया जा सकता है। मां दुर्गा की स्तुति करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होगी और जल्द ही विवाह होने के योग बनेंगे।
आपको क्या करना है
13 अप्रैल को प्रथम नवरात्रि या इसके बाद अन्य किसी भी नवरात्रि को स्वच्छ सफेद वस्त्र धारण करके सफेद चादर का आसन लगाकर तथा उत्तर दिशा की ओर मुंह करके आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने एक लकड़ी की चौकी रखे, चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर पीतल या स्टील की एक थाली रखें।
दही किशमिश से बना यह नुस्खा, फायदे कर देंगे हैरान, बेहद आसान है बनाना
इसके बाद इस थाली में गंगाजल से तीन बार छींटे मारे। अब थाली में सफेद फूल रखें। फूलों की संख्या 11 से 101 तक हो सकती है, लेकिन 11 से कम न हो। फूलों के ऊपर मां दुर्गा का चित्र अथवा प्रतिमा स्थापित करें। और मां दुर्गा का स्मरण करते हुए मिट्टी से बना दीया लें और शुद्ध देसी घी से दीपक प्रज्जवलित करें। साथ में सुगंधित धूप भी जलाए और निम्न मंत्र का 11, 21 या 108 बार जाप करें।
ऊं क्रीं क्लीं विवाह बाधा निवारणाय फट्
उक्त मंत्र का जाप करने के पश्चात जिसके भी विवाह में बाधा आ रही है, उस युवक या युवती का नाम लेकर मन ही मन में मां दुर्गा से विवाह बाधा दूर करने की तब तक प्रार्थना करते रहे, जब तक दीपक शांत न हो जाए।
नवरात्रि विशेष : परिवार को नहीं लगेगी किसी की नजर, नवरात्रि में करें यह उपाय
दीपक शांत होने यानि की बुझ जाने पर सभी सामग्री दीपक, फूल, रुई, माचिस व धूप को जल प्रवाहित कर दें। माता के चित्र या प्रतिमा को अपने घर के मंदिर में स्थापित करें और इस प्रतिमा के समक्ष रोजाना विवाह बाधा दूर होने की प्रार्थना करते रहे। यह एक आजमाया हुआ उपाय है और इसके करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होने के साथ ही मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।