2 copy 1
चमत्कारी उपाय लाल किताब व्रत एवं त्यौहार

होली पर होगी धन वर्षा, करना होगा मात्र ये छोटा सा उपाय

मित्रों नमस्कार। धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दीपावली पर तो सभी लक्ष्मी पूजन करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि होली पर्व पर भी आपके घर परिवार में धन की वर्षा हो सकती हैं। जी हां होली पर्व पर भी आपके घर में धन की वर्षा हो सकती हैं।

होली आफर : कीजिए देश के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषार्य से फ्री बात

वैसे तो होली पर्व रंगों का त्योहार है, जिसमें हम एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे की सुख समृद्धि की कामना करते हैं, लेकिन होली पर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। आपके घर परिवार में कैसे और कब धन आएगा, इसका आपको पता भी नहीं चलेगा।

इसके लिए आपको होली के दिन एक छोटा सा कार्य करना होगा। वह यह कार्य होगा कि आपको होली के दिन पीली सरसों लेकर एक छोटा सा हवन करना होगा। यह हवन होलिका दहन के वक्त करना होगा।

सभी बारह राशि के व्यक्ति इस हवन को कर सकते हैं। जिससे वह सालभर प्रसन्न रहेंगे, साथ ही भय और रोग दूर होने के अलावा आपके घर में सुख समृद्धि का वास होगा। इसके लिए ‘रक्षोघ्नि मंत्र सूक्त’ मंत्र को कम से कम 108 बार बोलकर पीली सरसों को होलिका दहन में समर्पित करें। इससे धन लाभ होगा।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *