चमत्कारी उपाय व्रत एवं त्यौहार

रामनवमी 2021: इस रामनवमी पर अगर करेंगे यह काम, खुशियां बरसेंगी अपार

आगामी 21 अप्रैल 2021 को श्री रामनवमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। रामनवमी पर भगवान श्रीराम का जन्म होता है और इस दिन श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस रामनवमी पर आप यदि विधि विधान से भगवान श्रीराम का पूजन अर्चना करते हैं तो अपार धन की प्राप्ति होने से कोई नहीं रोक सकता।

रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करें। राम का जन्मोत्सव इसी तरह मनाएं जैसे घर में कोई नन्हा शिशु जन्मा हो।

नया घर, दुकान अथवा प्रतिष्ठान में पूजा-अर्चना कर प्रवेश किया जा सकता है।

विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री

नवरात्रि के नौवें दिन यानी रामनवमी के दिन मां दुर्गा के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की उपासना करें एवं अपनी शक्तिनुसार मां दुर्गा के नाम से 9 दीप प्रज्ज्वलित करें।

गरीब-असहाय लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान-पुण्य करें। विशेषकर मिष्ठान्न वितरित करें।

नवमी के दिन कुंआरी कन्याओं को भोजन कराएं। मंदिर में केसरिया ध्वजा चढ़ाएं।

कन्याओं को उपहारस्वरूप चीजें भेंट करें। विशेषकर पीले फूल, पीली चूड़ियां और पीले परिधान।

किसी प्रकार के शुभ कार्य करने की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण दिवस है। अत: इस दिन घर में मंगल कशल की पूजन करें और मनचाही खुशियों के लिए प्रार्थना करें।

श्रीराम नवमी के दिन रामरक्षास्त्रोत, राम मंत्र, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड आदि के पाठ से ना सिर्फ अक्षय पुण्य मिलता है बल्कि धन संपदा के निरंतर बढ़ने के योग जाग्रत होते हैं।

किसी भी नए कार्य की शुरुआत, नया व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं। श्रीराम की सपरिवार तस्वीर का पूजन अवश्य करें। अगर विजय की कामना है तो उनका धनुष प्रत्यंचा वाला स्वरूप पूजन में रखें।

Ram Navami 2021

Tagged Ram Navami 2021, रामनवमी, रामनवमी 2021
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *