जून माह 2021 के व्रत-त्योहार (Fast and Festival) : हिन्दू धर्म में हर देवी-देवता के लिए कोई न कोई तिथि निश्चित की गई है, इस तिथि में उनका विशेष पूजन किया जाता है। वहीं कुछ व्रत तो ऐसे हैं जो हर माह में आते हैं। अगले मंगलवार से जून के महीने की शुरुआत होने जा रही है। इस महीने में ही पहला सूर्य ग्रहण और साल 2021 का दूसरा ग्रहण पड़ेगा। साथ ही सुहागिनों का खास त्योहार वट सावित्री व्रत और शनि जयंती भी जून के महीने में ही पड़ेंगे। हिंदू कैलेंडर के हिसाब से जानिए किस दिन कौन सा त्योहार पड़ने वाला है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
02 जून : कालाष्टमी
06 जून : अपरा एकादशी
07 जून : सोम प्रदोष व्रत
08 जून : मासिक शिवरात्रि
10 जून : रोहिणी व्रत, वट सावित्री व्रत, अमावस्या, शनि जयंती
13 जून : महाराणा प्रताप जयंती
14 जून : विनायक चतुर्थी
20 जून : पितृ दिवस, गंगा दशहरा
21 जून : निर्जला एकादशी
22 जून : भौम प्रदोष
24 जून : ज्येष्ठ पूर्णिमा
27 जून : संकष्टी चतुर्थी
भाग्य भी बदलती है रोटी Roti , जानिए 5 चमत्कारी उपाय
10 जून का दिन होगा बहुत खास
इस बार जून के महीने में 10 जून का दिन बहुत खास होगा क्योंकि इस दिन तीन खास चीजें एक साथ होंगी. साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगेगा। हालांकि ये पूर्ण ग्रहण नहीं होगा. लेकिन इसे भारत समेत कनाडा, यूरोप, रुस, ग्रीनलैंड, एशिया और उत्तरी अमेरिका वगैरह में देखा जा सकेगा।
इसके अलावा 10 जून को ही वट सावित्री व्रत रखा जाएगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को ही रखा जाता है। ये दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं और परिक्रमा करके वट सावित्री व्रत कथा सुनती हैं।
कोरोना वायरस Corona virus से ठीक होने के बाद इन 6 सब्जियों रोजाना खाएं, होती है कमजोरी दूर
वहीं शनि जयंती भी हर साल ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन ही होती है। मान्यता है कि इस दिन शनिदेव का जन्म हुआ था। शनि देव को नवग्रहों में बहुत विशेष माना जाता है। ऐसे में शनि जयंती के दिन शनि की पूजा और दान आदि का खास महत्व माना गया है।शनि संबन्धी कष्टों से जूझ रहे लोग इस दिन शनिदेव की पूजा करके और दान आदि से उनकी कृपा पा सकते हैं।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।