akshaya tritiya 1
ज्योतिष जानकारी व्रत एवं त्यौहार

अक्षय तृतीया 2021 : राशि के अनुसार करें दान करें, मिलेगी खुशियां अपार

अक्षय तृतीया 2021 : हर साल बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस साल यह 14 मई 2021 को मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया को धार्मिक दृष्टि से काफी पावन पर्व माना जाता है। इस दिन सोने की खरीददारी और दान पुण्य का खास महत्व है। मान्यता है कि इस दिन खरीदी हुई वस्तु और किए गए कार्यों का क्षय नहीं होता। इस अक्षय तृतीया पर अपनी राशि के अनुसार चीजें दान कीजिए ताकि आपके कष्ट दूर हों और जीवन में ढेर सारी खुशियां आएं।

akshaya tritiya 1

समस्या के समाधान के लिए नि:शुल्क ज्योतिषी से बात करें

मेष राशि : मेष राशि वालों को इस दिन लड्डू का दान करना चाहिए, लेकिन इन लड्डुओं को लाल कपड़े में रखकर दान करें। इससे आपके कष्ट दूर होंगे और मां लक्ष्मी की कृपा होगी।

वृष राशि : अक्षय तृतीया के दिन घड़े या सुराही में पानी भरकर दान करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे घर में बरकत आएगी और कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होगी।

मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले अक्षय तृतीया के दिन हरे रंग की मूंग की दाल दान करें। संभव हो तो वस्त्र भी किसी जरूरतमंद को दान करें। इससे परिवार में धन की स्थिति मजबूत होगी।

कर्क राशि : कर्क राशि के लोग इस दिन दूध और चावल का दान करें। दूध को समृद्धि का सूचक माना जाता है। ऐसा करने से भी पारिवारिक संकट दूर होंगे और घर में समृद्धि आएगी। संभव हो तो अक्षय तृतीया के दिन चांदी में मोती डलवा कर धारण करें।

अक्षय तृतीया 2021 : पांच रुपये की पांच सामग्री बना सकती है आपको धनवान

सिंह राशि : सिंह राशि के के लोगों को लाल मसूर, गुड़, लाल वस्त्र आदि दान करने चाहिए। इससे उनका सूर्य मजबूत होगा और तमाम परेशानियां दूर होंगी। सुबह को सूर्य को अर्ध्य भी अवश्य दें।

कन्या राशि : कन्या राशि के लोग इस दिन को पन्ना धारण करें और मूंग की दाल को खरीदें। उस दाल को दान करते समय प्लेट में एक चुटकी दाल बचा लें और उसे घर के अनाज में मिक्स कर दें। इससे घर में संपन्नता हमेशा बनी रहेगी।

तुला राशि : तुला राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के दिन सफेद कपड़े, दूध, दही, चावल, चीनी, खीर आदि सफेद चीजों का दान करना चाहिए।

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के लोग अक्षय तृतीया के दिन लोगों को पानी या शरबत पिलाएं। चाहें तो इस दिन प्याउ भी लगवा सकते हैं। इसके अलावा मूंगा धारण कर सकते हैं। इससे घर की कई परेशानियां दूर होंगी और परिवार में खुशियां आएंगी।

क्या अथाह धन सम्पदा का मालिक बनना है, तो कीजिए यह जरुरी काम

धनु राशि : धनु राशि वाले इस दिन नारायण की पूजा के समय पीले कपड़े में हल्दी लपेट कर पूजा स्थल पर रखें। साथ में पीली चीजों जैसे पीले चावल, पीली दाल, केला आदि का दान करें। इससे गुरू बृहस्पति की स्थिति मजबूत होगी और उनके बिगड़े काम बनेंगे।

मकर राशि : अक्षय तृतीया के दिन किसी बर्तन में तिल का तेल रखकर घर के पूर्वी किनारे पर रखें। इसके अलावा काले तिल, काली दाल आदि दान करें।

कुंभ राशि : कुंभ राशि के लोग अक्षय तृतीया के दिन सरसों का तेल, काले तिल, लोहा, काली दाल, नारियल आदि दान करें। विपरीत स्थितियों से जल्द ही पार पा जाएंगे।

मीन राशि : पीले कपड़े में पीला फूल बांधकर घर के उत्तर पूर्वी दिशा में रखें। हल्दी और चने की दाल खरीदकर घर में लाएं और दान भी करें।

Astro Tips,
astrology,
free astrology,
free astrology consultation,
free astrology consultation on whatsapp,
free astrology consultation on phone,
free astrology predictions,
free astrology predictions for career,
free astrology predictions for career in hindi,
free astrology online,
free astrology predictions for marriage,
Free Kundli and Horoscope Predictions With Astro Remedies,
Birth Chart | Vedic Astrology Birth Chart | Rashi Chart & Birth Chart,
Online Free Horoscope,
Astrology- Free Online Horoscope & Online Astrologer,
free astrology reading,

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in