raahu 1
एस्ट्रो न्यूज चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी नवग्रह

राहू के चमत्कारी उपाय

कल शाम मैं न्यूज़ चैनल पर एक ज्योतिषी का आकलन सुन रहा था और साथ ही अपनी डायरी में जरूरी बातें नोट कर रहा था..कल घटी किसी घटना के ज्योतिषीय संदर्भ में वो बाते थी..उन्होंने शनि और राहू के प्रतिनिधित्व को थोड़ा विस्तारपूर्वक बताया था..

raahu 1

शनि “मजदूरो” को प्रतिनिधत्व करता है वो मजदूर जो इमारत के निर्माण में गिट्टी उठाते है,रोड बनाते वक्त मलबा उठाकर जमा करते है,रेलवे ट्रैक पर काम करते चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी,सब्जी मंडी में पीठ पर बोरे लादकर दुकानों तक पहुँचाने वाले मजदूर आदि…

“राहू” इससे एक कदम निचले स्तर के जनसमूहों का प्रतिनिधित्व करता है वो है “साफ सफाई कर्मचारी”…सड़क पर, बस स्टैंड पर, रेलवे स्टेशन पर, आपके कॉलोनी परिसर आदि जगहों पर जो लोग झाड़ू लेकर लोगो द्वारा फैलाई  गंदगी ( कचरा, थूक, उल्टी आदि ) साँफ करते है राहू उनका प्रतिनिधित्व करता है..और हाँ यही लोग सार्वजनिक या अन्य जगहों के शौचालय भी साँफ करते है..

वैसे राहू के बहुत से उपाय आपने सुने होंगे पर उपरोक्त तथ्यों से जुड़ने वाले उपाय की एक कड़ी जोड़ता हूँ..आपने 99% साँफ-सफाई वालो को गुटखा चबाते देखा होगा चाहे वो पुरूष हो या स्त्री, आप चाहे लाख मना करो, तम्बाखू के हजारो नुकसान बता दो पर वो तम्बाखू खाना नही छोड़ते..तम्बाखू चबाने पर मुँह के आसपास एक तीखी गंध रहती है साथ ही नाक के आसपास भी (श्वास छोड़ने के कारण)..उससे सफाई करते वक़्त बहुत से कीटाणु इनके मुँह या नाक के आसपास नही फटकते जो इन्हें बहुत से इन्फेक्शन से बचाता भी है..इसलिए आपने राहू के एक उपाय में “जमादार को गुटखा दान करने का उपाय सुना होगा”…

चाहते हैं अपनी किस्मत चमकाना तो घर में रखें चांदी का मोर

एक और कड़ी जोड़ता हूँ, इस ग्रुप के एक बहुत प्रतिष्ठित और लोकप्रिय ज्योतिषी द्वारा राहू के लिए बताया गया उपाय है..”यदि राहू बहुत परेशान करे तो प्रत्येक बुधवार या शनिवार को अपने घर का शौचालय डिटर्जेंट और ब्रश लेकर स्वं साँफ करे”…इससे आप राहू की श्रेणी में आ जायेगे और वो आपको तकलीफ नही देगा…सही बात है

वैसे आप राहू के उपायो में महीने में एक बार साँफ-सफाई वालो को Mask का एक दर्जन का सेट भी दे सकते हो, मास्क जो डॉक्टर लोग पहनते है या धुँए से बचने के लिए हम पहनते है। ये बहुत ज्यादा महँगा भी नही आता और उनको भी बहुत सी धूल संबंधित बीमारियों से बचायेगा।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *