चांदी को बहुत ही शुभ और शुद्ध माना जाता है। कहा जाता है के इस इंसान को बहुत अधिक क्रोध आता है तो उसे चांदी को धारण करना चाहिए। आपने मोर को बहुत सारे देवी देवता की तस्वीरों में देखा होगा। क्या आप जानते है के चांदी के मोर को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।
विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री
1. नाचता हुआ चांदी का मोर घर में चल रहे धन संकट को दूर करता है।
2. चांदी के मोर का जोडा वैवाहिक जीवन में प्रेम और शांति लेकर आता है।
3.चांदी की सिंदूर डिबिया में चांदी का ही मोर बना हो तो यह अखंड सौभाग्य का प्रतीक होता है।
4.घर की बैठक में चांदी का मोर सफलता का संदेश लाता है।
धन कमाने के पांच अचूक तरीके, जरुर आजमा कर देखें
5.पूजा घर में शांत बैठा हुआ चांदी का मोर रखने से पूजा का पुण्य फल दोगुना हो जाता है।
6. अविवाहित लोगों के कमरे में चांदी का मोर रखने से उनके मन में प्रेम और विवाह के प्रति रुझान बढ़ जाता है।
7. भाग्य/किस्मत/लक में वृद्धि और चमक चाहते हैं तो किसी भी पूर्णिमा के दिन चांदी का मोर लेकर आएं और उसे तिजोरी में रखें।