k6531 1 1 1
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी वास्तु टिप्स

जूते बदल सकते हैं आपकी किस्मत | बस रखें इन बातों का ध्यान

क्या आपको पता है कि आपके जूते भी आपकी किस्मत बदल सकते हैं। यदि नहीं तो य​ह आर्टिकल ध्यान से पढ़िए… आज कल के लाइफस्टाइल में ज्यादातर लोग फैशनेबल चीजें पहनना पसंद करते हैं। कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति का पहला इंप्रेशन उसके कपड़े और जूतों से होता है। इसके अलावा उसके रहने सहने का तरीका व्यक्तितत्व को दर्शाता है। आप शायद जानते नहीं होंगे कि हमारे जीवन की ये छोटी- छोटी चीजें हमारे ग्रह और नक्षत्रों पर प्रभाव डालती है।

k6531 1 1 1

समस्या है तो समाधान भी है, करें विद्वान ज्योतिषी से बात, बिल्कुल फ्री

आज हम आपको जूतों से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिसका प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में आठवां भाव पैरों से जुड़ा होता है। जूते आठवें भाव को महत्व देते हैं।

1. अगर कोई व्यक्ति फटे पुराने जूते पहनकर रोजगार या नौकरी की तलाश में जाता है तो उसे सफलता नहीं मिलती हैं।

2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी को भेंट में जूते देने और लेने नहीं चाहिए। इन जूतों को पहनने से शनिदेव आपके काम में दिक्कत उत्पन्न करते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में असफलता मिलती है।

3. कई बार मंदिर और धार्मिक स्थल पर जूते या चप्पल चोरी हो जाते हैं। ऐसा करने वाले ध्यान रखें कि चोरी के जूते और चप्पल पहनने से स्वास्थ्य और धन में हानि हो सकती है।

4. वास्तु के अनुसार, जूते और चप्पलों को दक्षिण, दक्षिण- पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना गया है। इन दिशाओं में शू रैक रखें। घर के प्रवेश द्वार के सामने और सीढ़ियों के कोने में शू- रैक रखना अशुभ माना गया है।

5. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के इधर -उधर कोने में जूते और मौजे फेंकना शुभ नहीं होता है। इसेस आपको जीवन में सफलता नहीं मिलेगी, साथ ही धन और वैभव भी कम होता है।

6. पीले रंग के जूते पहनने की सख्त मनाई है क्योंकि पीला रंग भगवान बृहस्पति का रंग है। हिंदू धर्म में पीले रंग को बहुत शुभ माना गया है। पीले रंग के जूते और सोने की पायल पहनने से घर में दरिद्रता आती है।

7. ज्योतिषों के अनुसार, शरीर का निचला स्थान शनि का होता है। जिन लोगों की राशि में शनि और राहु मुख्य रूप से प्रभावी होते हैं उन्हें जूतों के व्यापार में तरक्की मिलती है। इसलिए पैर में काले, नीले और भूरे रंग के जूते पहनना शुभ माना गया है।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in