beauty parlour ahmedabad 1nkcqtwaib
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी नवग्रह

ऐसा करेंगे तो ब्यूटी पार्लर खूब चलेगा ज्योतिष Astrology संबंधित कुछ टिप्स

ब्यूटी पार्लर को वापस पटरी पर लाने के लिए क्या ज्योतिषीय उपाय Astrological Remedy किया जाना चाहिये I चांद की तरह सब का “चेहरा” चमके भला यह कौन नहीं चाहता है। यही कारण है कि आज ना सिर्फ दिल्ली-मुंबई बल्कि जबलपुर और छोटे-छोटे गांव तक ब्यूटी पार्लर Beauty Parlor की अहमियत बढ़ती जा रही है। LOCK DOWN की वजह से महीनों से बंद पड़े अपने ब्यूटी पार्लर को वापस पटरी पर लाने के लिए क्या ज्योतिषीय उपाय Astrological Remedy किया जाना चाहिये,आइये जानते है:-

ब्यूटी पार्लर का स्पष्ट संबंध “शुक्र” ग्रह, सातवे भाव और “तुला राशि” (जो कि संबंधों को दर्शाती है) से है। इन तीनों को मजबूत रखने से आपके व्यापार में वृद्धि सुनिश्चित है।

अपने ब्यूटी पार्लर के अंदर “दक्षिण-पश्चिमी” कोने में “मछलीघर” (Acquarium) रखना आपके व्यापार में अवश्य तरक्की देता है।इसके पीछे ज्योतिषीय कारण यह है कि “मीन राशि” जो पानी में मछली के जोड़े को दर्शाती है,यहाँ पर शुक्र अपनी उच्च राशि में होते है।मछलीघर रखने से पार्लर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बुरी नजर से बचाव,व्यवसाय में प्रगति और पैसो की कमी दूर होती है।बस ध्यान रहे कि मछलियाँ 2 या 7 या 9 सँख्या में रखें जो सफ़ेद,पीले या केशरी रंग की हो। साथ ही घर के आटे की बनी छोटी-छोटी गोलियाँ स्वंय मछलियों को डाले,ये आप “विशेष दिनों” में भी कर सकते हो।पार्लर के एक्वेरियम में आठ मछली या काले रंग की मछलियाँ ना रखे।

 

फिलहाल यदि आपसे मछलीघर संभव नहीं हो पा रहा है तो आप मछलीघर की एक बड़ी फ़ोटो खरीदकर या नेट से डाउनलोड-प्रिंट कराकर पार्लर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में चिपकाये।

मोर ना सिर्फ सुंदरता का प्रतीक पक्षी है बल्कि “मोरपंख” के भी बहुत ही प्रभावशाली उपाय है। आप किसी नाचते हुए मोर की फ़ोटो पार्लर में लगा सकते हो। Flower-Pott में मोरपंख के 12 पंखों का एक सेट सजाने से ये आपके पार्लर की खूबसूरती बढ़ायेगा और पार्लर को वास्तुदोष से भी मुक्त करेगा।

 

ब्यूटी पार्लर में एक काँच की कटोरी(Bowl) में गुलाब का फूल या जो भी फूल संभव हो उसे पानी में डुबाकर पार्लर में रखना चाहिये।

पार्लर के दरवाजे के ऊपर “गणेशजी” की फ़ोटो इस तरह लगाये जो पार्लर के अंदर के तरफ आती हो। चीनी “लाफिंग बुद्धा”,”सिक्का मुँह में लिया मेंढक” सरीखे घटिया और लुटारू वस्तुओं को पार्लर के बाहर निकाल फेंके और इसकी जगह देसी मिट्टी की बनी “बछड़ा सहित गाय” रखें।

ब्यूटिशियन को गुलाबी रंग के चप्पल/सैंडल, पैरपोछ आदि के प्रयोग से बचना चाहिये। लाल या काले रंग की चप्पल/पैरपोछ प्रयोग में लाये।

निजीतौर पर मेरा मानना है कि ब्यूटिशियन को “पुखराज” या “रुद्राक्ष” नहीं धारण करना चाहिये क्योंकि इनके धारण के जो नियम है वो आप पार्लर में पालन नहीं कर पाते हो।

बेशक आप चाहो तो एक प्रीमियम क्वालिटी का “ताइवानिस फ़िरोज़ा” चाँदी में जड़वाकर शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अपनी मध्यमा ऊँगली में धारण कर सकते हो। ये ज्यादा महँगा भी नहीं होता है और आपको बहुत तरह के फायदे देता है। वैसे ये आपको “गिफ़्ट” में मिले तो कई गुना ज्यादा लाभकारी सिद्ध होता हैं।

पीले रंग के रूमाल में हल्दी की एक गाँठ,6 पीली कौड़िया,मंदिर में 11 रुपये चढ़ाकर प्राप्त किया हुआ 1 रुपये का “सिक्का” और एक “स्फटिक” बाँधकर “Cash Counter” में रखने से धन-प्राप्ति में अवरोध नहीं आता है।

कुंडली में बुध यदि अच्छी स्थिति में हो तो पार्लर के बाहर एक “Money Plant” आप लगा सकते हो।

ब्यूटिशियन को अपने स्नान के पानी में दही या गुलाब जल डालकर नहाना शुक्र को बली रखता हैं।

पार्लर खोलते वक़्त धीमी आवाज में “श्रीसूक्त” या “लक्ष्मी_अमृतवाणी” की मधुर संगीतमय आवाज गूँजने दे।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in