जीवन में कई बार ऐसे योग बनते हैं कि हर बनता काम अटकने लगता है। पीडा, परेशानी हावी होने लगती है। ऐसे में कुछ खास उपायों से लाभ मिलने लगेगा।
1. जातक पीले सूत के धागे में सफ़ेद चन्दन के एक टुकड़े को बांधकर किसी केले के पेड पर लटका आए तो शीघ्र ही इसका प्रभाव देखने को मिल जाएगा।
2. शनिवार के दिन पीपल का एक अखंडित पत्ता तोड़ लें। उसे गंगाजल से धोकर उसके ऊपर हल्दी तथा दही के घोल से अपने दाएं हाथ की अनामिका उंगली से एक वर्ग के भीतर “ ह्रीं ” लिख दें। उसे धूप–दीप दिखाकर और पत्ता मोड़कर अपने पर्स में रख लें। इसी प्रकार हर शनिवार को पर्स में पत्ता बदलते रहें तथा पुराना पत्ता घर के बाहर किसी पवित्र स्थान पर डालते रहें। कम से कम 11 शनिवार यह क्रिया करें।
विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री
3. घर में आर्थिक संपन्नता और धन का आगम के लिए सोमवार के दिन श्मशान में स्थित महादेव मंदिर में जाकर दूध और शहद मिलाकर चढ़ाएं। घर के मुख्य दरवाजे पर शनिवार के सरसों के तेल का दीपक जलाएँ और दीपक बुझ जाने पर यदि तेल बचा हो, तो पीपल के पेड पर संध्या के समय चढ़ा दें । इस प्रकार 7 शनिवार करने से धन का अभाव नहीं रहता।
एक मुठठी चावल बदल देंगे आपकी किस्मत, बरसेगा धन
4. कपूर एवं रोली को जलाकर उसकी राख बना लें। यह राख गल्ले में या पूजाघर में रखी जाए तो इससे व्यापार भी बढेगा और रुके हुए काम भी फटाफट होने लगेंगे।