चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी

धन दिलाए, कर्ज मुक्त बनाए: भाग्य बदल सकता है फिटकरी का टुकड़ा

फिटकरी का नाम आपने सुना ही होगा। फिटकरी को औषधि के रुप में प्रयोग किए जाने के साथ साथ अन्य कई कार्यों में भी ​प्रयोग किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा आपका भाग्य बदल सकता है। यदि नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं।

फिटकरी को घर, दुकान और आफिस आदि के वास्तु दोष को दूर करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा यदि आपके कारोबार में दिक्कत आ रही है तो फिटकरी बेहद ही कारगर है। आइए जानते हैं कैसे…

समस्या है तो समाधान भी है: ज्योतिषी से परामर्श प्राप्त करें : बिल्कुल फ्री:

बरकत के लिए :
किसी दुकान या प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका देने से बरकत बरकरार रहती है और धन की आवक बनी रहती है।

धन प्राप्ति के लिए :
रोज रात को सोते समय अपने दांत फिटकरी से साफ करेंगे तो लाभ होगा। इसके अलावा आप कभी कभार फिटकरी के पानी से स्नान भी करें। इससे शुक्र के दोष दूर होकर धनलाभ होता है।

कारोबार में कामयाबी :
5 टुकड़े फिटकरी, 6 नीले फूल और 1 कमर में बांधने वाला बेल्ट नवमी के दिन देवी को चढ़ा दें। दशमी के दिन बेल्ट को किसी कन्या को दे दें, नीले फूल बहते पानी में डालें और फिटकरी के टुकड़े को संभालकर रख लें। साक्षात्कार देने जाते समय ये टुकड़े अपने पास रखेंगे तो सफलता मिलेगी। दूसरा यह कि कारोबार से जुड़े किसी महत्वपूर्ण कार्य से जा रहे हैं तो ये फिटकरी के टुकड़े अपने पास रखेंगे तो अवश्य सफलता मिलेगी।

Covid-19 : महामारी से बचने के लिए रोजाना करें यह चमत्कारी स्तुति

ऋण मुक्ति हेतु :
एक पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा दें। यह कार्य तीन बुधवार करेंगे तो लाभ मिलेगा।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *