चमत्कारी उपाय रावण संहिता

घर में कभी खत्म नहीं होगा अन्न, हमेशा भरे रहेंगे भंडार, बस करें ये उपाय

गेहूं और चावल दो इस प्रकार के अन्न हैं, जो हर घर में पाये जाते हैं। इन दोनों प्रकार के अन्न से ही जीवनयापन होता है। गेहूं से बने आटे से जहां रोटियां बनाई जा सकती है, वहीं दूसरी ओर चावल को अन्य प्रकार के व्यंजन बनाकर प्रयोग किया जाता है। ​लेकिन कभी कभी देखने में आता है कि अचानक गेहूं समाप्त हो जाता है और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

समस्या है तो समाधान भी है। करें विद्वान ज्योतिषी से बात, बिल्कुल फ्री

आज हम इस आर्टिकल में 4 ऐसे उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके करने से आपके घर में कभी भी अन्न समाप्त नहीं होगा और आपके घर के अन्न के भंडार हमेशा भरे ही रहेंगे।

गेहूं पिसवाकर रखना चाहते हैं तो आप ज्योतिष के यहां दिए गए चार उपाय आजमा सकते हैं। इन उपायों को करने से घर में मां लक्ष्मी का स्थाई वास भी होगा, बरकत भी बनी रहेगी और सेहत के लिए भी यह लाभदायक है।

1. ध्यान रहे कि गेहूं केवल सोमवार या शनिवार को ही पिसवाएं।

2. चक्की पर गेहूं पिसवाने जाते समय गेहूं में तुलसी के ग्यारह पत्ते डाल दें।

3. एक लाल थैली में केसर के दो पत्ते और थोड़े से गेहूं डालकर मंदिर में कुछ देर के लिए रख दें और फिर पत्ते और गेहूं को गेहूं में डालकर पिसवा लें।

बरसेगा धन ही धन, बस रोजाना करें ये सरल से उपाय

4. यदि 10 किलो गेहूं पिसवा रहे हैं तो उसके साथ आधा किलो काले चने भी पिसवा लें। 20 गेहूं किलो पिसवा रहे हैं तो एक किलो काले चने पिसवा लें।

उक्त चार उपायों को करने से आपके घर में कभी भी अन्न समाप्त नहीं होगा। यह ज्योतिषीय उपाय हैं और इनको करने से हमेशा घर में बरकत बनी रहती है।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *