आज के समय में हर किसी की इच्छा होती है या सबका सपना होता है की लक्ष्मी जी Money कृपा उन पर बनी रही, घर परिवार में भण्डार भरे रहे, खुशिया घर में हमेशा बनी रहे, व्यापार में नौकरी में उन्नति होती रहे और इसके लिए तरह तरह के उपाय या कार्य लगातार करते रहते है I लेकिन फिर भी उतनी सफलता नही मिल पाती है जितनी आप सोचते है। आज हम आपको बता रहे है की लक्ष्मी जी प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए जिससे की लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहे। इन कार्यो को या उपायों को करने से लक्ष्मी मां सभी मनोकामना पूरी करेंगी। जिनसे मां लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती है उनके लिए संसार में कुछ भी अप्राप्य नहीं है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
क्या आपको भी मिलते हैं ये संकेत, तो समझ लें भरने वाली है आपकी तिजोरी vault
शुक्रवार को दिन लक्ष्मी जी को कमल का फूल, कमल गट्टे की माला, शंख, कौड़ी, मखाना अर्पित करें।
Surya Grahan 2021 ke Upay : धन और सुख-समृद्धि के लिए सूर्य ग्रहण पर करें ये काम
गजलक्ष्मी मां ( जो हाथी पर सवारी करती है ) की उपासना करने से संपत्ति और संतान की प्राप्ति होती है।
Lal Kitab remedies : बरसेगा इतना पैसा कि संभालना पड़ जाएगा मुश्किल
घर में स्थायी सुख-समृद्धि हेतु पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल और दूध पीपल के वृक्ष चढाने से घर में सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी जी की कृपा के पात्र बनते है ।
बर्बाद भी कर सकता हैं बिना ज्योतिषी Astrologer की सलाह के किया गया उपाय
यदि आपका खर्च अधिक हो रहा है, तो शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को 11 अभिमंत्रित गोमती चक्रों को पीले कपड़े पर रखकर मां लक्ष्मी का स्मरण कर विधिवत पूजन करें। दूसरे दिन उनमें से चार गोमती चक्र उठाकर घर के चारों कोनों में दबा दें और तीन गोमती चक्र को लाल वस्त्र में बांधकर धन स्थान पर रख दें और तीन चक्रों को पूजा स्थल में रख्र दें। शेष बचें एक चक्र को किसी मंदिर में अपनी समस्या निवेदन के साथ भगवान को अर्पित कर दें। यह प्रयोग करने से कुछ समय में लाभ दिखने लगेगा।
Love story will start again. क्या आप चाहते हैं अपने एक्स पार्टनर को वापस पाना ?
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके साथ 11 कौड़ियों की भी पूजा करें। इन कौड़ियों को पीले रंग के कपडे में बांध कर अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी।
मां लक्ष्मी Lakshmi के इन ग्यारह नामों का जाप करने से मिलता है अपार धन
अगर आप आगामी सावन महीने में अपने घर की उत्तर दिशा में 11 पीले रंग की कौड़ियों को हरे कपडे में बांध कर छुपा देंगे तो कुबेर प्रसन्न होकर आपको मालामाल कर देंगे।
कालसर्प Kalsarp दोष भी चमकाता है किस्मत, काल सर्प योग क्या होता है, इसके प्रभाव और मुहूर्त
घर या व्यापार स्थल के पूर्व-उत्तर कोने में कई देवी-देवताओं का स्थान माना जाता है I इस को ईशान कोण भी कहते हैं। इस दिशा में लकड़ी का मुस्कुराता हुआ सूरज लगाये।
क्या है आपके मन में चल रहे प्रश्नों के जवाब, जाने Prahan Jyotish Astrology ?
घर की इन दिशाओं में कोई दोष न हो तो घर में धन की आवक तेजी से बढ़ने लगती है।
अंक यंत्र पर रखिए उंगूली और जानिए अपनी समस्या का समाधान
घर के उत्तर दिशा में कांच का पारदर्शी कटोरा जरूर रखें और उसमें चांदी के सिक्के डाल दें।
घर में भरे रहेंगे अन्न Food के भंडार, यदि कर लिए यह पांच काम
घर के उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ या तुलसी का पौधा जरूर लगाएं और उसकी नियमित देखभाल करे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।