एस्ट्रो डॉ. आरजू के अनुसार अक्सर लोग अपने साथ साथ चल रही समस्यायों से मुक्ति पाने के लिए Astrologer ज्योतिष उपाय करते हैं। लेकिन जानकारी न होने पर या किसी के भी कहने पर ज्योतिषीय उपाय करने लगते हैं। जिससे व्यक्ति को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ जाता है। दरअसल हर ज्योतिष उपाय हर किसी के लिए नहीं होता है। अक्सर सही जानकारी के अभाव में लेकिन क्या आपको पता है कि इस तरह के आजमाए गए उपाय कई बार हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं।
किसी भी ज्योतिष उपाय को करने से पहले योग्य विद्वान की सलाह या परामर्श लेना जरुरी होता है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
आज एक सच वाक्या आप से साझा कर रही हूँ I जब एक डॉक्टर द्वारा किसी व्यक्ति का आपरेशन किया जाता हैं तो मरीज की पूरी परिस्थिति को ध्यान मे रखते हुए आपरेशन और ट्रीटमेंट दिया जाता हैं I किसी बात की जानकारी जानने या मरीज का फॉलो अप करने के लिए जब परिजनों द्वारा दूसरे डॉक्टर से संपर्क किया जाता हैं तो उन के द्वारा उन्ही डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जाती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उन डॉक्टर साहब ने पूरी केस स्टडी कर के ट्रीटमेंट दिया गया है I यह बहुत अच्छे डॉक्टर करते है की बिना पूरी केस स्टडी के मरीज को गलत मेडिसिन या भर्मित नही करते । जिससे मरीज ठीक हो जाता हैं, इसमें कुछ अपवाद भी होते हैं, यह भी सत्य हैं।
Millionaire करोड़पति बनना है तो घर में लगाये ये पौधे
इससे एक सीख मिलती हैं यही फॉर्मूला ज्योतिष शास्त्र में ही होता हैं I कई बार व्यक्ति किसी एक ज्योतिषी से सलाह लेते लेते किसी और यु ट्यूब या सोशल मीडिया मे पढ़ कर उपाय कर लेते है I यह उतना ही घातक है जितना बिना जानकारी के मेडिसिन लेना और उस के साइड इफ़ेक्ट झेलना I उपाय के भी साइड इफ़ेक्ट होते है जो आम आदमी को सब खत्म होने पर भी समझ नही आते।
आत्मविश्वास self-confidence की शक्ति को कैसे जगाये ?
मान लीजिए आप ने कही पढ़ देख सुन लिया कि शादी के लिए पुखराज पहनना चाहिए, बिना ज्योतिष विश्लेषण करवाये आप ने पहन भी लिया, लेकिन गुरु आपकी कुंडली मे मारकेश हुआ तो शादी करवाना तो दूर वो आपके जीवन मे मारक तुल्य कष्ट देना प्रारंभ कर देगा I
ऐसे ही टोटके होते है मान लिया कि आप ने कही से सुनकर कोई टोटका किया अब वो टोटके की जरूरत आपको थी कि नहीं I यह बिना जाने आप ग्रहों की शुभता को प्रभावित कर देंगे ।
भाग्य भी बदलती है रोटी Roti , जानिए 5 चमत्कारी उपाय
जानिए कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में जिन्हें भूलकर भी बिना ज्योतिषाचार्य की सलाह के नहीं अपनाना चाहिए।
कुंडली में ग्रह अगर उच्च अवस्था में है तो कभी भी उच्च के ग्रहों का दान नहीं करना चाहिए I
कुंडली में सातवे या आठवे भाव में सूर्य हो तो ताम्बे का दान नहीं देना चाहिए, धन की हानि हो जाएगी I
मंत्र जप करते समय ध्यान रहे की जब भी मंत्र का जाप करें उसे पूर्ण संख्या में करना चाहिए ।
मंत्र जाप पूर्ण होने के बाद दशांश हवन अवश्य करना चाहिए तभी पूर्ण फल मिलता है।
कुछ लोग दिन के रंग के अनुसार वस्त्र पहनना शुरू कर देते है लेकिन वास्तविकता में हर रंग हर व्यक्ति के लिए लाभ देने वाला नहीं होता है।
राहू का सरल और अचूक उपाय अगर राहू लग्न, दुसरे और बारहवे भाव में हो
गुस्से और चिडचिडेपन के लिए कई बार किसी से सलाह लिए बिना कुछ लोग मोती पहन लेते हैं, यह गलत है क्यूंकि अगर कुंडली में चन्द्रमा अच्छी स्थिति में नही है, नीच का है, पाप प्रभाव में है तो मोती पहनने से व्यक्ति को शरीर में इन्फेक्शन हो सकता है या अवसाद में आ सकता है।
शादी नहीं हो रही है तो बिना कुंडली देखे पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है लेकिन अगर कुंडली में गुरु अच्छी स्थिति में नही है इसका उल्टा प्रभाव होता है और शादी में और परेशानी आनी शुरू हो जाती है I
जूते बदल सकते हैं आपकी किस्मत | बस रखें इन बातों का ध्यान
कुंडली में गुरु नीच का, अशुभ प्रभाव में, अशुभ भाव में हो तो पुखराज कभी भी नहीं पहनना चाहिए।
इसलिए आप कोई भी उपाय, पूजा, टोटका, ग्रह शान्ति, दान करे तो किसी कोई भी योग्य ज्योतिष से पूछकर करे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।