छिपकली (Lizard) एक ऐसा जंतु जो आज के वक्त में हर घर, दुकान और अन्य स्थलों पर पायी जाती है। यह जन्तु दो प्रकार का होता है, नर और मादा। अधिकांश महिलाएं छिपकली (Lizard) से भय खाती हैं और इसे देखकर डर जाती है। यदि यह कमरे में दिख जाए तो अधिकांश लोग इसे भगाने लगते हैं तथा शकुन और अपशुकन मानते हैं। आज हम इस लेख में छिपकली (Lizard) के दिखने, नीचे गिरने, इधर उधर भागने तथा छिपकली की अन्य गतिविधियों पर चर्चा करेंगे तथा बताएंगे कि छिपकली आपके लिए कितनी शुभ अथवा अशुभ हो सकती है। तो आइए जानते हैं…
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1. छिपकलियों को लड़ते हुए देखना
छिपकली का आपस में लड़ना अशुभ माना जाता है। यदि छिपकलियां आपस में लड़ती दिखाई दें तो घर के सदस्यों का आपस में अथवा दूसरों के साथ झगड़ा या मतभेद होता है।
2. नर और मादा छिपकलियों का संगम
अगर छिपकलियाँ संगम (संभोग) करती दिख जाएं तो यह एक अच्छा शकुन माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि छिपकली संगम करती दिखें तो आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।
3. अगर छिपकली दिखे तो क्या करना चाहिए
अगर आपको घर में छिपकली दिख जाए तो तुरंत मंदिर में या भगवान की मूर्ति के पास रखा कुमकुम और चावल ले आएं और इसे दूर से ही छिपकली पर छिड़क दें। यह काम करते समय अगर आपके मन में कोई मनोकामना हो तो उसे मन ही मन बोलें। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी कामना करें कि पूरी हो जाएगी। शास्त्रों के अनुसार छिपकली की पूजा से जीवन में धन संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं और धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलते हैं।
Millionaire करोड़पति बनना है तो घर में लगाये ये पौधे
4. नए घर में छिपकली दिखना
अगर आप नए घर में प्रवेश कर रहे हैं तो और आपको छिपकली मरी हुई दिखे जाए या मिट्टी में दिखे तो यह अशुभ संकेत है। इसका मतलब होता है कि गृह स्वामी बीमार पड़ने वाला है।
5. सपने में छिपकली दिखना
अगर आपको सपने में छिपकली शिकार करते हुए, कीड़े-मकोड़े खाते या हमला करते हुए दिखे तो यह अशुभ संकेत है। इसके अलावा सपने में छिपकली को मारना, छिपकली से डरना या रेंगते हुए देखना भी अपशकुन माना जाता है। ये सभी संकेत भविष्य में होने वाले अशुभ कार्यों या घटनाओं को दर्शाते हैं। वहीं, अगर आपको सपने में दिखे कि आपने छिपकली को पकड़ रखा है या छिपकली आपसे डरती हुई दिखाई देती है तो यह बहुत शुभ संकेत होता है। इसका यह मतलब होता है कि आपको भविष्य में जल्द ही शुभ समाचार मिल सकता है या आपके साथ कुछ अच्छा होगा।
कोरोना वैक्सीन corona vaccine लगवाने के बाद के बाद इन लक्षणों पर रखें नजर
सुबह-सुबह मरी हुई छिपकली देखना : मरी हुई छिपकली का बार-बार दिखना राहु के अशुभ होने का संकेत माना गया है।
घर में छिपकली का बोलना : यदि आपको छिपकली का बोलना सुनाई दे तो समझ जाएं कि आपको कोई शुभ समाचार सुनाई देने वाला है अन्यथा आपको कोई शुभ फल प्राप्त होने वाला है।
छिपकली का मल गिरना या पेशाब करना : छिपकली के मल और इसके लार में सल्मोनेला नाम का एक बैक्टीरियम होता है, जिससे फूड प्वायजनिंग का खतरा बहुत ज्यादा होता है। आपने अक्सर सुना होगा कि खाने में छिपकली के गिरने से और उस खाने को खाने से लोगों की मौत हो जाती है या तबीयत खराब हो जाती है।
swapn shastra गुप्त शत्रु करते हैं हमला, जब सपने में दिखने लगे यह जानवर
छिपकली का जमीन पर गिरना या जमीन पर चलना : जमीन पर छिपकली का चलना भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा करता है और भविष्य में होने वाली घटनाओं को प्रभावित भी करता है। इस तरह की हरकत जब छिपकली करती है तो व्यक्ति के जीवन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है।
अगर छिपकली किसी भी कीड़े या पतंगे पर झपट्टे तो समझ लीजिये की घर में चोरी हो सकती है
अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं और आपको छिपकली की पूर्व, उत्तर, ईशान दिशाओं में आवाज सुनाई दे तो आपके लिए यह शुभ संकेत है। माना जाता है कि आपको धन की प्राप्ति होती है और नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन का अवसर प्राप्त होता है।
अगर छिपकली की तीसरे और चौथे प्रहर में पूर्व दिशा की ओर आवाज सुनाई तो यह आपके लिए शुभ संकेत है, धन की प्राप्ति होती है और व्यापारी के व्यापार में वृद्धि आने लगती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।