सहारनपुर। ज्योतिष एक अथाह ज्ञान का भंडार है। इस विषय पर जितना अध्ययन किया जाए, उतना ही कम है। पुराने जमाने में वैदिक ज्योतिष पर ही जातक का पूरा भूत, वर्तमान और भविष्य की गणना की जाती थी, लेकिन अब ज्योतिष में कई विद्वाएं मौजूद हैं, जिनमें अंक ज्योतिष, लाल किताब, रावण संहिता, टैरो कार्ड, केपी एस्ट्रोलॉजी और अन्य।
समस्या है तो समाधान भी है। करें विद्वान ज्योतिषी से बात, बिल्कुल फ्री
गणेशा वॉयस के ज्योतिष जिज्ञासु लगातार अपने प्रश्न और शंकाओं का समाधान जानना चाहते हैं। हमने अपने पिछले लेखों में जिज्ञासुओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। अब एक जिज्ञासु ने सवाल किया है कि जिन लोगों की जन्म तिथि और वर्ष मालूम नहीं है, वो कैसे अपने बारे में पता करें। ज्योतिष के अनुसार यह बेहद सामान्य सा सवाल है, लेकिन जिज्ञासु के प्रश्न का उत्तर देना हम अपना फर्ज समझते हैं। हमारी कोशिश होगी कि हम हर प्रश्न का समय से उत्तर प्रदान करें। गोपनीयता निति के अनुसार उक्त सवाल करने वाले व्यक्ति का नाम और शहर का पता हम यहां उल्लेखित नहीं करेंगे।
क्या पुरुषों को भी नाक छिदवाना चाहिए, जानिए पांच जरुरी कारण
जिन लोगों को अपनी जन्म तिथि, जन्म वर्ष और जन्म समय मालूम नहीं है, वह व्यक्ति किसी भी विद्वान ज्योतिष के पास जाकर प्रश्न कर सकता है। ऐसे लोगों की प्रश्न कुंडली तैयार की जाती है, जिसके आधार पर विद्वान ज्योतिष जिज्ञासु की शंका और समस्या का समाधान की बाबत परामर्श देता है। इसके अलावा वह व्यक्ति जिनको अपने जन्म के बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं है तो वह न्यूमरोलॉजिस्ट यानि कि अंक ज्योतिषी के पास जाकर केवल अपने नाम से ही अपने बारे में बहुत कुछ जानकारी हासिल कर सकता है। इसी प्रकार टैरो कार्ड रीडर व अन्य ज्योतिषीय विधियों के माध्यम से भी जानकारी हासिल की जा सकती है।
jin logo ki janam tithi year nahi malum wo log astrology me kis poudhe ka sees kare