धन के दाता शुक्र इन 3 राशि वालों की देंगे धन-दौलत Shukr Transit

Shukr Transit

Shukr Transit: धन, ऐश्वर्य और वैभव के दाता शुक्र ग्रह (Shukr Transit) ने अपनी स्वराशि वृष में प्रवेश कर लिया हैं, यह राशि परिवर्तन हुआ (Shukr Transit) है और वह 13 जुलाई तक यहां विराजमान रहेंगे। (Shukr Transit) जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको यह गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं…

Shukr Transit 2022

Shukr Transit
Shukr Transit

मेष राशि: आपकी राशि से शुक्र देव का गोचर दूसरे भाव में होगा। जिसे ज्योतिष के मुताबिक धन और वाणी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको व्यापार मेंं अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है। साथ ही अगर इस समय आप कारोबार का विस्तार या नया निवेश करना चाह रहे हैं तो भी यह समय आपके लिए अनुकूल है। वहीं शुक्र देव आपके सप्तम स्थान के स्वामी है। जिसको लाइफ पार्टनर और साझेदारी का स्थान कहते हैं। इसलिए इस समय आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

वहीं अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही जिन लोगों का करियर वाणी से जुड़ा हुआ है (शिक्षक, मार्केटिंग, वकील) उन लोगों के लिए यह समय शानदार रहने वाला है। वहीं इस दौरान आप लोग एक ओपल रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित होगा।

कब है आषाढ़ मास की अमावस्या? जानें धन प्राप्ति के उपाय Amavasya ke Upay

Shukr Transit
Shukr Transit

कर्क राशि: आपकी राशि से शुक्र देव ने 11वें स्थान में भ्रमण किया है। जिसे ज्योतिष के मुताबिक इनकम और लाभ का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इनकम के नए-नए माध्यम भी बन सकते हैं। जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं आप इस दौरान किसी व्यावसायिक डील में निवेश भी कर सकते हैं। जिससे आपको भविष्य में अच्छा मुनाफा हो सकता है।

इसके साथ ही शुक्र देव आपके दूसरे स्थान और सप्तम भाव के स्वामी हैं, जिसको लाइफ पार्टनर व साझेदारी का स्थान कहते हैं। इसलिए समय आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है। साथ ही साझेदारी के काम में आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आप कारोबार के सिलसिले से देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। जो आपको लाभकारी साबित हो सकती है। इस समय आप एक फिरोजा रत्न धारण सकते हैं, जो आपके लिए लकी स्टोन साबित होगा।

पैसों की तंगी दूर करता है फिटकरी का ये चमत्कारी उपाय Fitkari ke upay

Shukr Transit
Shukr Transit

सिंह राशि: शुक्र देव का राशि परिवर्तन सिंह राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से से शुक्र ग्रह का गोचर दशम स्थान में होगा। जिसे कार्यक्षेत्र और नौकरी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही कार्यक्षेत्र और नौकरी में आपके स्थान परिवर्तन के योग हैं। इसलिए आपको प्रयासरत रहना चाहिए। साथ ही इस दौरान आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट भी हो सकता है।

इस समय आपको किस्मत का भी आपको पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र पर बॉस और वरिष्ठजनों का आपको सहयोग प्रदान होगा। आर्थिक पक्ष भी इस समय आपका मजबूत होगा। वहीं इस समय व्यापार में किए प्रयास सफल होंगे। इसलिए इस दौरान बिजनस में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। इस समय आप एक टाइगर स्टोन पहन सकते हैं जो आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है।

नहाने के पानी में मिलाएं ये चीज, दूर होंगी सभी परेशानी Navgrah Upay

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से

जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | दिन शनिवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन