ज्योतिष जानकारी वास्तु टिप्स

घर की सुख शांति में जहर घोलती हैं ये दस वस्तुएं, जानिए अभी

नई दिल्ली। आमतौर पर हम देखते हैं कि हम अपने घर में कुछ ऐसी वस्तुओं को बिना वजह रखे रहते हैं, जिनका काम खत्म हो जाता है। इन वस्तुओं को घर में लगातार घर में रखे जाने के कारण इसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। इन वस्तुओं को रखने से घर की सुख शांति तो चली ही जाती है, बल्कि यह हमारे जीवन में जहर घोलने का काम भी करती हैं। आइए जानते हैं ये दस वस्तु कौन सी हैं…

दवाइयां : घर में एंटीबॉयोटिक दवा या दवाइयों के लिए उचित स्थान होना चाहिए। हर कहीं दवाइयां बिखरी नहीं होनी चाहिए। इससे आपके मस्तिष्क में नकारात्मकता बनी रहती है और इससे वातारवण भी अशुद्ध रहता है। ऐसा लगता है जैसे बीमार लोगों का घर है।

बात कीजिए भारत के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषाचार्यों से बिल्कुल फ्री: यहां क्लीक करें

एसिड की बोतल : कई बार लोग टॉयलेट या बाथरुम साफ करने के लिए एसिड की बोतल खरीदकर लाते हैं। यह बहुत ही हानिकारक वस्तु है। यदि आपको यह पता करना है कि यह कितनी खराब है तो आप इस बोतल को तुलसी के पौधे या अन्य किसी पौधे के पास रख कर देख दें। 10 से 15 दिन में फर्क पता चल जाएगा। यह बोतल जहां भी रखी रहती है वहां के आसपास का वातावरण खराब कर देती है।

टॉयलेट क्लिनर शोप : यह भी एसिड की बोतल जैसा ही असर करता है। इसे भी टॉयलेट में उचित स्थान पर ही दूर रखा रहना चाहिए।

जवान और स्वस्थ बने रहने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खे Health tips in hindi

फिनॉयल की बोतल : यह भी एसिड की बोतल जैसा ही असर करता है। इसे भी उचित स्थान पर ही दूर रखा रहना चाहिए।

कीटनाशक : किसान घरों में कीटनाशक खाद या दवाइयां होती हैं जो कि बहुत ही खतरनाक होती है। इन्हें भी उचित स्थान पर ही रखें।
जहरीले रसायन : कई घरों में मच्छर मारने, चूहा मारने और अन्य तरह के कीड़े मकोड़े मारने की जहरीली दवाएं होती हैं। इन्हें अच्छे से पैक करके उचित स्थान पर ही रखना चाहिए।

बल्ब : कई घरों में अधिक रोशनी के लिए ढेर साले बल्ब लगा दिए जाते हैं। प्रकाश की अधिकता के चलते भी आंखों के अलावा भी मस्तिष्क को बहुत नुकसान होता है।

एयर फ्रेशनर : कार या घर में भीनी भीनी सुगंध फैलाने के लिए रूम फ्रेशनर या एयर फ्रेशनर का उपयोग किया जाता है। यदि एयर फ्रेशनर किसी रसायन से बने हैं तो यह बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक सिद्ध हो सकते हैं।

सुनसान जगह पर रहने के ये होते हैं नुकसान, जानिए अभी

प्लास्टिक का सामान : घर में अत्यधिक मात्रा में रखे प्लास्टिक के डिब्बे, थेलियां है तो यह उर्जा का कुचालक होता है। आपके घर का वातावरण बदल जाएगा और इससे आपके भीतर का उत्साह समाप्त होकर निराशा में बदल जाएगा। वैज्ञानिक कहते हैं कि प्लास्टिक कैंसर का भी कारण बन सकता है।
नॉन स्टिक पॉटरी : इसमें तेल की बचत होती है परंतु इस पर कैमिकल की कोटिंन होती है जो सेहत के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकती है।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *