swapn shastra 2018121918105229 1
स्वप्न फल विचार

swapn shastra गुप्त शत्रु करते हैं हमला, जब सपने में दिखने लगे यह जानवर

swapn shastra : ज्योतिष में स्वप्न शास्त्र का अपना अलग ही महत्व है। स्वप्न शास्त्र से हम रात में देखे गए सपनों के शुभ अशुभ फलों को ज्ञात करते हैं, इसे स्वप्न फल विचार भी कहा जा सकता है। बहुत से सपने हम देखते हैं तो उनका शुभ और अशुभ दोनों तरह के परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिलते हैं। हम अपने पिछले आर्टिकलों में विभिन्न स्वप्न फल विचारों पर चर्चा कर चुके हैं। आज इस लेख में हम बात करेंगे कि यदि सपने में सांड दिखाई देता है तो इसका क्या अर्थ निकालना चाहिए।

swapn shastra 2018121918105229 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

यदि सपने में अगर सांड दिखाई दे तो समझ लेना चाहिए कि कोई हमारा गुप्त शत्रु है जो हमारा अहित करना चाहता है।
यदि सांड हमारे पीछे भागता है या हम पर हमला करता है या हमला करने की कोशिश करता है तो समझना चाहिए कि वह हमारा गुप्त शत्रु है और उसने हमें नुकसान पहुंचाने की गुप्त योजना बना रखी है और वह कभी भी हमें नुकसान पहुंचा सकता है।

यदि सपने में देखे कि सांड ने आपको घेर लिया है और वह आपको मारने पर उतारु है तो इसका मतलब यह है कि आपके गुप्त शत्रु ने आपको नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई है और वह उसे पूरा करने में सफल हो गया। वह आपका किसी सोची समझी युक्ति से आपका अहित करेगा। अब आपको पूरी तरह से आने वाली मुसीबत का सामना करने के लिए सतर्क हो जाना चाहिए, अन्यथा शत्रु आपको ऐसा नुकसान पहुंचाएगा कि आपकी जान भी जा सकती है। इसके अलावा मन और धन किसी भी तरह का आपका नुकसान हो सकता है। इस तरह आपकी जान को भी खतरा हो सकता है।

यदि आपने सपने में देखा कि सांड आप पर हमला कर रहा है और आप उससे बचने के प्रयास करते है या किसी से मदद मांगते है, या कोई आपको बचाता हुआ दिखे तो समझना चाहिए कि आपका गुप्त शत्रु आपका अहित तो करेगा, मगर आपको लोगों की मदद मिल जाएगी। कोई आपको उस शत्रु की गुप्त आक्रमण से बचाने के लिए आएगा और आपको बचा लेगा।
यदि आप सपने में देखे कि सांड ने आप पर हमला करने की कोशिश की है, उसने आपको घेर लिया है। आप मदद के लिए चिल्ला रहे हैं और वहाँ से भाग जाते हैं। इसका मतलब गुप्त शत्रु की गुप्त योजना जो आपको बरबाद करने के लिए बनाई है उस के चक्कर में फंस तो जाएंगे, मगर आपको वह बरबाद नहीं कर सकेगा। कोई आपकी मदद के लिए आगे आएगा और आपको बचा लेगा।

यदि आप सपने में सांड को आप पर हमला करते देखे और आप वहां से भाग जाते हैं तथा ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां पर फलों की दुकान लगी हो और वह फल वाला डंडा लेकर उस सांड को भगा दे तो इसका अर्थ है कि कोई गुप्त शत्रु आपको कुचलने पर अमादा है, इसलिए वह योजना भी बना लेगा और उस योजना के तहत वह आप को नुकसान भी पहुंचाएगा, मगर आपने अपने जीवन मे जो पुण्य कर्म,भलाई के कार्य या भगती की है उसका फल मिल जाएगा इसकी बदौलत आपका बचाव हो जाएगा वह गुप्त शत्रु आपका बहुत नुकसान नही कर सकेगा।

बुरे स्वप्न के फल से बचने का उपाय
अगर आप इस तरह का खराब सपना देखे तो गाय को हरा-चारा खिला दे या किसी गरीब को दान दे देव, या मंदिर मे जाकर वह सपन भगवान के सामने मन ही मन सुना कर आए और आते समय तुलसी पत्र वाला चरणामत्र पिलेवे। कुछ लोगो का मानना है मल त्याते समय भी उस सपने को मन ही मन मे दोहरा दे तब भी इस तरह के सपने का बुरा फल समाप्त हो जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged swapn shastra
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in