Rahu Dosh
नवग्रह रावण संहिता

कुंडली में राहु दोष होने पर करें ये उपाय, कष्टों से मिलेगा छुटकारा Rahu Dosh

Rahu Dosh : राहु भगवान भैरव का प्रतिनिधित्व करते हैं और वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु ग्रह एक क्रूर पापी ग्रह है। यह ग्रह लोगों की जिंदगी में बाधाएं पैदा करता है। ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियां और 9 ग्रहों का अध्ययन किया जाता हैं। कुंडली के अनुसार ही राहु जातक को शुभ और अशुभ फल देता है। अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है तो इसके कारण कुंडली में राहु दोष होने से मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान, तालमेल की कमी होने लगती है।

Rahu Dosh

Rahu Dosh
Rahu Dosh

बुधवार के दिन बेटी को क्यों नहीं भेजा जाता है ससुराल? Wednesday

माथे पर तिल खोलते हैं आपकी जिंदगी के कई गहरे राज forehead mole

आपको बता दें कि किसी समय विशेष पर हर कोई ग्रह अशुभ प्रभाव देने लगता है। अगर कुंडली में राहु दोष हो तो इससे काल सर्प दोष का भी योग बनता है। वहीं अगर कुंडली में राहु मजबूत स्थिति में है तो यह रंक को भी राजा बना सकता है। मान्यता है कि राहु शनि ग्रह की तरह ही प्रभाव देता है। ऐसी स्थिति में ग्रह शांति के लिए उपाय किये जाते हैं। राहु ग्रह शांति के लिए कई उपाय बताये गये हैं। आइये जानते हैं राहु ग्रह शांति के लिए क्या उपाय करें-

कुंडली में राहु दोष के प्रभाव Rahu Dosh

ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक पापी ग्रह माना जाता है। अगर कुंडली में राहु दोष है तो जातक की जिंदगी पर इसके बुरे प्रभाव पड़ते हैं। आर्थिक नुकसान, मान, प्रतिष्ठा और धन-वैभव से भी व्यक्ति हाथ धो बैठता है। आर्थिक क्षति के साथ-साथ तालमेल में कमी और मानसिक तनाव जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए जिस जातक की कुंडली में राहु दोष होता है तो उन्हें राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए उपाय करने चाहिए। इससे जिंदगी में आने वाले कष्टों में कमी आती है और परेशानियां दूर हो सकती हैं।

पैसों का लेन-देन करते समय ध्यान रखें ये खास बातें, होगा फायदा ही फायदा 

राहु ग्रह शांति के उपाय Rahu Dosh

राहु दोष से पीड़ित व्यक्तियों को राहु ग्रह शांति के लिये नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इसके साथ ही अपने ससुर, नाना-नानी एवं मरीज लोगों का सम्मान करना चाहिए। ऐसे लोगों को भूलवश भी शराब एवं मांस का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा माना जाता है कि से जातकों को कुत्तों की देखभाल करना चाहिए।

मासिक शिवरात्रि का शुभ संयोग, जानें पूजा विधि और कथा Masik Shivratri

सुबह के समय करें यह उपाय Rahu Dosh

राहु की अशुभ दशा से बचने के लिये जातकों को माँ दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही वराह देव की आराधना और भैरव देव की पूजा करें। साथ ही दुर्गा चालिसा का पाठ करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। साथ ही कुंडली में राहु की शांति के लिए रोजाना अपने नहाने के पानी में शुद्ध चंदन का इत्र डालकर स्नान करें, इससे राहु शुभ प्रभाव देता है। इसके अलावा शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से भी कुंडली का राहु दोष कम होने लगता है।

ग्रहों का महासंयोग, मौसम के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी होगा असर 

राहु शांति के लिये दान करें Rahu Dosh

राहु की अशुभ दशा से बचने के लिये जातकों को राहु ग्रह से संबंधित वस्तुओं को बुधवार के दिन राहु के नक्षत्र (आर्द्र, स्वाति, शतभिषा) में शाम और रात में जौ, सरसो, सिक्का, सात प्रकार के अनाज (जौ, तिल, चावल, साबूत मूंग, कंगुनी, चना, गेहूँ), गोमेद रत्न, नीले अथवा भूरें रंग के कपड़े, कांच निर्मित वस्तुएं आदि दान करना चाहिए।

राहु के लिए रत्न और यंत्र Rahu Dosh

राहु के लिए गोमेद रत्न है। इस रत्न को धारण करने से जातकों को राहु दोष से मुक्ति मिलती है तथा जातक को बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। वहीं जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह, वैभव वृद्धि, अचानक आने वाली बाधाओं और बीमारियों से बचने के लिए राहु यंत्र का पूजन करें। राहु यंत्र को बुधवार के दिन राहु के नक्षत्र में धारण करें।

Rahu Dosh
Rahu Dosh

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in