अंक ज्योतिष में भाग्यांक को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। भाग्यांक का अर्थ है, आपके जीवन का वह महत्वपूर्ण अंक जिसके द्वारा आप-अपना व्यवसाय व कैरियर निर्धारित कर सके। अब सवाल यह आता है कि भाग्यांक जाना कैसे जाय?
भाग्यांक जानने के लिये, जन्म तिथि, जन्म मास और जन्म वर्ष की आवश्यकता होती है। उदाहरणः जातक का जन्म 26 नवम्बर 1980 को है, तो उस जातक का भाग्यांक निम्नलिखित तरीके से निकाला जा सकता है।
विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री
जन्म तारीख, जन्म मास और जन्म वर्ष= भाग्यांक जन्म तारीख, 26=2+6=8 जन्म मास, 11=1+1=2 जन्म वर्ष, 1980=1+9+8+0=18=1+8=9 तो इस प्रकार इस जातक का भाग्यांक= 8+2+9=19=1+9=10=1+0=1 भाग्यांक 3
भाग्यांक 3 वाले व्यक्ति कों का जीवन गुरू ग्रह से प्रभावित रहता है। यह व्यक्ति बहुत निर्णायक, धार्मिक, सात्विक, दार्शनिक, रसायन व भौतिक शास्त्री व एक शोधकर्ता होते है। वैसे ये लोग बहुत कम राजसी व तामसी प्रकृति के होते है। इसलिए ऐसे जातक मूलतः शान्त प्रकृति के होते है। आप-अपनी प्रवृत्तियों के अनुसार किसी के विरूद्ध होने से डरते नहीं है, आप-अपने विचारों से अपना स्थान स्वंय निर्धारित कर लेंगे। आप में दया के भाव कूट-कूट के भरे होंगे, इसलिए आप किसी के दुःख को देख नहीं पायेंगे। यदि आप सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेंगे तो आप सफलता के चरम तक भी पहॅुच सकते है।
अंक ज्योतिष : कंजूस प्रवृत्ति के होते हैं भाग्यांक 2 वाले व्यक्ति
कभी-कभी आप धन अर्जित करने के लिये इतना बेताब हो जाते है कि अनैतिक कार्य करने में भी हिचकिचायेंगे नहीं। यदि आप किसी उच्च पद पर आसीन हो जायें तो रिश्वत लेंने में काफी सावधानी बरतें अन्यथा मुसीबत में फॅस सकते है। कैरियर- अध्यापन कार्य, लेखन कार्य, पुलिस की नौकरी, वकालत, जज, क्लर्क, सचिव, नेवी की नौकरी, कान, नाक के डाक्टर, एम.बी.ए आदि क्षेत्रों में अपना कैरियर सुनिश्चित कर सकते है।
अंक ज्योतिष : जिम्मेदारी को निर्वहन करने वाले होते हैं भाग्यांक 1 वाले व्यक्ति
व्यवसाय- सम्पादन कार्य, थोक विक्रेता, पूजन भण्डार, पान की दुकान, मिठाई की दुकान, इत्र का कार्य, फिल्म मेकर, भूमि का क्रय व विक्रय, आभूषण के विक्रेता, पीली वस्तुओं का व्यापार, वक्ता, नेता, शिक्षा और शेयर आदि का व्यवसाय आप अपना सकते है। भाग्यशाली वर्ष- आपके जीवन में जब-जब 3, 1, 6, 9, इन अंको का योग आयेगा या फिर ये आमने-सामने आयेंगे, तो वह वर्ष आपके लिए विशेष लाभकारी रहेंगे।
अनुकूल नगर- रायपुर, रावलपिण्डी, रामपुर, रंगून, राउरकेला, बड़ौदा, अहमदाबाद, फैजाबाद, हरियाणा, कलकत्ता और पंजाब आदि नगर आपके लिये शुभ रहेंगे।