bhagyank 4 1
अंक ज्योतिष

अंक ज्योतिष : परिवर्तनशील होते हैं भाग्यांक 4 वाले व्यक्ति या जातक

भाग्यांक 4: bhagyank 4 : भाग्यांक द्वारा जानें अपना व्यवसाय व कैरियर- अंक ज्योतिष में भाग्यांक को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। भाग्यांक का अर्थ है। आपके जीवन का वह महत्वपूर्ण अंक जिसके द्वारा आप-अपना व्यवसाय व कैरियर निर्धारित कर सके। अब सवाल यह आता है कि भाग्यांक जाना कैसे जाय ?

bhagyank 4 1

भाग्यांक जानने के लिये, जन्म तिथि, जन्म मास और जन्म वर्ष की आवश्यकता होती है। उदाहरणः माना किसी जातक का जन्म 26 नवम्बर 1980 को है, तो उस जातक का भाग्यांक निम्नलिखित तरीके से निकाला जा सकता है।

विद्वान ज्योतिषी से जाने समस्या का समाधान, अभी कॉल करें

जन्म तारीख, जन्म मास और जन्म वर्ष= भाग्यांक जन्म तारीख,

26=2+6=8

जन्म मास,

11=1+1=2

जन्म वर्ष,

1980=1+9+8+0=18=1+8=9

तो इस प्रकार इस जातक का भाग्यांक= 8+2+9=19=1+9=10=1+0=1

भाग्यांक 4
भाग्यांक चार वाले व्यक्तियों के विचार परिवर्तनशील होते है। यदि ऐसा व्यक्ति किसी धर्म का प्रचारक हो गया तो जल्द ही वह अपने विचारों से समाज को एक नई दिशा दिखाने में कामयाब होगा। आप किसी भी क्षेत्र में जायें, परन्तु अपने अथक परिश्रम से सफलता प्राप्त ही कर लेंगे। यदि आप राजनीति में जायेंगे तो आप एक पार्टी में स्थिर न रहकर, दूसरी पार्टी में चले जायेंगे।

अंक ज्योतिष: राजसी ठाठ बाट वाले होते हैं भाग्यांक 3 वाले व्यक्ति

आप तर्क करने में काफी कुशल होंगे इसलिए वाद-विवाद करके आप दूसरों पर अपना अधिकार जमा लेंगे। आपको क्रोध जल्दी आता है, परन्तु समाप्त भी जल्दी ही हो जाता है। इसी कारण कुछ लोग आपके शत्रु बन जाते है। आपकी जरूरते तो अवश्य पूर्ण होगी परन्तु ख्वाहिसे पूरी करने के लिए काफी इन्तजार करना पड़ेगा। आप किसी की भी निन्दा न करें व प्रत्येक के गुणों की प्रशंसा करें। आप अपने बुढ़ापे के लिए धन का संचय अवश्य करें अन्यथा कष्टकारी रहेगा। यात्रा के दौरान आप किसी पर विश्वास न करें अन्यथा हानि हो सकती है।

कैरियर- ज्योतिष का कार्य, प्रोफेसर, वास्तुकला, उपदेशक, रेलवे की नौकरी, हवाई सेवा, मोटर चालक, इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूर संचार विभाग, डिजाइनर, इन्जीनियरिंग, पी.डब्लू.डी में नौकरी, होटल में मैनेजर, डाक विभाग आदि में आप-अपना कैरियर बना सकते है।

भागयशाली वर्ष– भाग्यांक चार वाले व्यक्तियों के जीवन में जब-जब 4, 2, 1, 7 इन अंको का योग आयेगा या फिर ये अंक आमने-सामने आयेंगे तो वह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेंगे। 30 वर्ष से 40 वर्ष की अवस्था तक आपको धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपके लिए 22वां , 28वां , 31वां , 40वां , 43वां, 47वां व 71 वां वर्ष शुभ रहेंगे।

अनुकूल नगर- बम्बई, चेन्नई, कानपुर, भूपाल, इन्दौर, बिजनौर, गोरखपुर, मुरादाबाद, हरिद्वार, ये शहर आपके लिए शुभ रहेंगे।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *