अंक ज्योतिष

हाइपरसेंसेटिव होते हैं मूलांक 7 वाले स्त्री-पुरुष, Number 7 in Numerology

नई दिल्ली। अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को होता है उनका मूलांक 7 होता है। इस मूलांक का स्वामी केतु है। मूलांक 7 वाले जातकों के स्वभाव और प्रकृति की बात करें तो यह बड़े ही आध्यात्मिक किस्म के होते हैं। ज्योतिष, तंत्र-मंत्र और गुप्त विद्याओं में माहिर होते हैं। अच्छे डॉक्टर भी मूलांक 7 वाले देखे जाते हैं। इनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है ये हाइपरसेंसेटिव होते हैं। इनका व्यवहार संतुलित नहीं रहता है।

Free astrology consultation Click this Link –

ये हैं खासियतें
मूलांक 7 वाले जातकों की प्रकृति कुछ-कुछ रहस्यमयी या खुद में खोए रहने की होती है। ये लोग अध्यात्म और धर्म में खासी रूचि रखते हैं। साथ ही यदि इन्हें सही गुरु का मार्गदर्शन मिले तो ये सटीक भविष्यवक्ता, आयुर्वेदाचार्य, तंत्र-मंत्रों के ज्ञाता और गुप्त विद्याओं के जानकार होते हैं। ये आध्यात्मिक मार्गदर्शक भी बन सकते है। इनमें लोगों के मनोभाव समझने का गुण जन्मजात होता है। मूलांक 7 वाले जातक यदि मेडिसीन, डॉक्टरी जैसे पेशे में काम करें तो अच्छा नाम और पैसा कमा सकते हैं।

अंकशास्त्र में अंक 9 का महत्व : Importance of Number 9 in Numerology

ये हैं कमजोरियां
मूलांक 7 वाले जातकों की सबसे खराब आदत इनकी खानपान की असंतुलित और बुरी आदत है। ये कभी भी, कहीं भी, कुछ भी खा लेते हैं। इस कारण ये बीमार भी बार-बार होते रहते हैं। इनका स्वभाव आसानी से किसी को समझ में नहीं आता। कभी तो ये इतना अच्छा व्यवहार करते हैं कि हर कोई इनका दीवाना हो जाता है, लेकिन कभी कभी इतने रूखे हो जाते हैं कि लोग इनसे दूर भागने लगते हैं। इनके आते ही लोगों में चिड़चिड़ाहट भर जाती है। एक प्रकार से इनका व्यवहार अस्थिर होता है। ये हाईपरसेंसेटिव भी होते हैं। अर्थात इनमें भावनात्मक ज्वार उच्च स्तर का होता है।

रहस्यमयी प्रकृति के होते हैं मूलांक 8 वाले व्यक्ति Number 8 in Numerology

क्या करें केतु को मजबूत बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण निर्णय और कार्य हमेशा मंगलवार के दिन ही करें। मंगलवार के दिन किसी को कर्ज ना दें, और ना ही कर्ज लें। यदि आप पर कोई कर्ज है तो उसे मंगलवार के दिन चुका दें। हनुमानजी की आराधना मंगलवार को करें।

About Numerology : अंक ज्योतिष से संवारा जा सकता है अपना भविष्य

 

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *