अंक ज्योतिष

Number 5 in Numerology: बेहद ही शांत स्वभाव के होते हैं अंक 5 वाले जातक

क्या आपको मालूम हैं कि नंबरों का आपके और हमारे जीवन पर काफी असर पड़ता है। नंबरों के हिसाब से व्यक्ति के स्वभाव और हाव-भाव में परिवर्तन होते हैं ,जिन्हें हम अंक ज्योतिष में मूलांक कहते हैं। जिन्हें जन्म के आधार पर 1 से लेकर 9 तक माना जाता है।

समस्या है तो समाधान भी है। ज्योतिषी से नि:शुल्क बात करें।

आज हम आपको बताते हैं कि पुरूष और महिला के जीवन पर अंको का यानी नंबरों का का क्या असर पड़ता है। मुंबई की अंकशास्त्री श्रीमती ज्योतिमा शर्मा ने इस पर गहन अध्‍ययन किया है। वे आपको हर नंबर के लोगों के व्‍यक्तित्‍व के बारे में बतायेंगी। नंबर 5 का असर इस श्रेणी में वो लोग आते हैं जिनके जन्मदिन महीने के 5, 14, 23, तारीख को होते हैं। जिन्हें मूंलाक निकालना नहीं आता है वो अपने जन्म तिथि का योग फल निकाल लें जैसे कि यदि किसी व्यक्ति का जन्मदिन 5 तारीख को है तो उसका मूलांक 5+0= 5 होगा।

Number 6 in Numerology: धनवान और खूबसूरत होते हैं मूलांक 6 वाले जातक

यदि किसी लड़की या लड़के का जन्मदिन मूलांक 5 के अंदर आता है तो आपको बता दें कि ऐसे लोग काफी बुद्धिमान होते हैं। इनके पास ज्ञान का अथाह सागर होता है। इसलिए इनके पास आप जब भी जायेगें कुछ ना कुछ जरूर सीखने को मिलेगा। आम तौर पर ये शांत प्रवृत्ति के मानव होते हैं, ये झगड़े से काफी दूर रहते हैं लेकिन हां अगर इन्हें किसी पर गुस्सा आ जाये तो उसकी खैर नहीं क्योंकि ये उसे छोड़ते नहीं है।

इन उपायों को करने से चमत्कारी रुप से आता है रुपया पैसा, बनते हैं अमीर

ये देखने में आकर्षक छवि के मालिक होते हैं, महफिल की जान कहलाने वाले ये लोग अक्सर प्रेम विवाह करते हैं। सेक्स को काफी पसंद करने वाले ये लोग अपने रिश्तों के लेकर काफी भावुक होते हैं। जिंदगी में ये जिस चीज की इच्छा रखते हैं उन्हें मिल जाता है। ये आम तौर पर खुले विचारों वाले होते हैं। लेकिन इनके विचार लोग काफी पसंद करते हैं। इनकी आशावादी सोच इन्हें जीवन में हर कामयाबी दिलाती है।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *