अंक ज्योतिष

Number 3 in Numerology : मूलांक 3 वाले होते हैं घमंडी

क्या आपको मालूम हैं कि नंबरों का आपके और हमारे जीवन पर काफी असर पड़ता है। नंबरों के हिसाब से व्यक्ति के स्वभाव और हाव-भाव में परिवर्तन होते हैं, जिन्हें हम अंक ज्योतिष में मूलांक कहते हैं। जिन्हें जन्म के आधार पर 1 से लेकर 9 तक माना जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि पुरूष और महिला के जीवन पर अंकों का यानी नंबरों का का क्या असर पड़ता है। आज हम आपको नंबर 3 के बारे में बतायेगें।

सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषाचार्यों से जाने अपनी समस्या का समाधान, क्लीक करें

नंबर 3 का असर
इस श्रेणी में वो लोग आते हैं जिनके जन्मदिन महीने के 3, 12, 21,30 तारीख को होते हैं। जिन्हें मूंलाक निकालना नहीं आता है वो अपने जन्म तिथि का योग फल निकाल लें जैसे कि यदि किसी व्यक्ति का जन्मदिन 3 तारीख को है तो उसका मूलांक 3+0=3 होगा।

यदि किसी लड़की या लड़के का जन्मदिन मूलांक 3 के अंदर आता है तो आपको बता दें कि इस नंबर वाले लोग काफी घमंडी होते हैं। इनके पास ज्ञान का अथाह सागर होता है लेकिन इसी ज्ञान का इन्हें काफी घमंड होता है लेकिन लोग फिर भी इन्हें काफी पसंद करते हैं। ये तरक्की पसंद होते हैं इसलिए ये आगे बढ़ने की कोशिश हमेशा करते हैं लेकिन ये अपनी जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

इस नंबर वाले लोगों को आकर्षण का केन्द्र बनने की बड़ी चाह होती है। इसलिए ये कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। पब्लिसिटी के भूखे इन लोगों को जहां वरीयता नहीं दी जाती है वहां ये जाना पसंद नहीं करते हैं। इनके लिए प्रेम-मुहब्बत कोई मायने नहीं रखते हैं। इसलिए इनके लिए सेक्स भी एक कोटा-पूर्ति होती है। ये हालात से समझौता नहीं करते हैं। कुल मिला कर हमेशा अपनी सुनाने वाले ये लोग जिंदगी में हर चीज पा लेते हैं। वैसे इन लोगों से दोस्ती करनी चाहिए क्योंकि इनके पास से आपको हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा।

Number 4 in Numerology : मस्त मौला होते हैं अंक 4 वाले जातक

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *