क्या आपको मालूम हैं कि नंबरों का आपके और हमारे जीवन पर काफी असर पड़ता है। नंबरों के हिसाब से व्यक्ति के स्वभाव और हाव-भाव में में परिवर्तन होते हैं, जिन्हें हम अंक ज्योतिष में मूलांक कहते हैं। जिन्हें जन्म के आधार पर 1 से लेकर 9 तक माना जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि पुरूष और महिला के जीवन पर अंकों का यानी नंबरों का का क्या असर पड़ता है।
समस्या है तो समाधान भी है, करें ज्योतिष से नि:शुल्क बात
नंबर 1 का असर इस श्रेणी में वो लोग आते हैं जिनके जन्मदिन महीने के 1, 10, 19 या 28 तारीख को होते हैं। जिन्हें मूंलाक निकालना नहीं आता है वो अपने जन्मतिथि का योग फल निकाल लें जैसे कि यदि किसी व्यक्ति का जन्मदिन 10 तारीख को है तो उसका मूलांक 1+0=1 होगा।
Number 2 in Numerology : मूलांक 2 वाले व्यक्ति होते हैं नरम दिल
यदि किसी लड़की या लड़के का जन्मदिन मूलांक 1 के अंदर आता है तो इस नंबर वाले लोग स्पष्ट वक्ता और निडर स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोग किसी की सुनते नहीं हैं इसलिए इन्हें लोग जिद्दी भी कहते हैं। ये अपने तर्कों से हर किसी की बोलती बंद करा देते हैं इसलिए इस नंबर के लोग अक्सर आपको वकालत, राजनीती या मीडिया में दिखायी देते हैं। इन्हें गुस्सा भी बहुत आता है लेकिन वो काफी समय तक रहता नहीं है।
Number 3 in Numerology : मूलांक 3 वाले होते हैं घमंडी
ये जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। वैसे लुक के मामले में ये काफी आकर्षक और प्रभावशाली होते हैं। इन्हें किसी का दवाब अच्छा नहीं लगता है, ये अपने फैसले स्वयं लेते हैं, हां इनमें एक चीज और खास होती है और वो ये कि इनके पास धैर्य नाम की चीज नहीं होती। लेकिन ये जिसे भी प्यार करते हैं उसे दिल की गहराई से चाहते हैं और उसके लिए ये कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं।
कर्ज मुक्ति और कारोबारी लाभ के सरल और सफल उपाय
इन्हें प्रेम से जीता जा सकता है, ये परोपकारी भी होते है, लेकिन अपनी चीजों को बांटने में यकीन नहीं रहते हैं। ये तरक्की करते हैं लेकिन इसमें समय लगता है। इन्हें हर चीज मेहनत से हासिल होती है इसलिए ये अपने पैसे बहुत सोच समझ कर खर्च करते हैं इसलिए इन्हें कभी-कभी लोग कंजूस भी कह देते हैं? ये आमतौर पर हिम्मती नहीं दिखायी देते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर ये वो काम भी कर जाते है जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं करता है।