महेश कुमार शिवा
ज्योतिष में अनेक विद्वाएं वर्तमान में प्रचलित हैं। इनमें से ही एक है अंक ज्योतिष या न्यूरोलॉजी। अंक ज्योतिष पर वैसे तो विस्तार और वृहद स्तर से चर्चा करने के लिए बहुत ही लंबा समय लग सकता है। लेकिन आज हम अपने पाठकों को इस आर्टिकल में अंक ज्योतिष की प्रारंभिक जानकारी प्रदान करेंगे। अंक ज्योतिष क्या है आइए जानते हैं…
अंक ज्योतिष को जानने और इससे अपना भाग्य कैसे संवारा जा सकता है। इस आगे बढ़ने से पहले आपको बताना चाहूंगा कि अंक ज्योतिष में शून्य यानि जीरो को कोई स्थान नहीं दिया गया है। क्रम संख्या एक से क्रम संख्या नौ तक को अंक ज्योतिष में शामिल किया गया है। इन नौ अंकों की गणना करके ही हम अपने भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ज्योतिषी से नि:शुल्क बात करने के लिए यहां क्लीक करें।
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार, मानव जीवन को तीन तरह के अंक प्रभावित करते हैं। मूलांक, भाग्यांक और नामांक। किसी भी जातक का मूलांक उनकी जन्म तिथि को जोड़कर देखा जाता है— जैसे मेरा जन्म 1 नवंबर को हुआ तो मेरा मूलांक 1 हुआ। अब अगर पूरी जन्म तिथि की बात करें तो मेरी जन्म तिथि 1.11.1974 है। तो मेरा भाग्यांक इस प्रकार निकाला जाएगा (1+1+1+1+9+7+4=24, 2+4=6)। मूलांक तथा भाग्यांक स्थिर होते हैं, इनमें बदलाव सम्भव नहीं क्योंकि किसी भी तरीके से व्यक्ति की जन्म तारीख बदली नहीं जा सकती। नामांक बदले जा सकते हैं। अंक ज्योतिष में प्रत्येक अक्षर का एक अंक है जैसे A =1, B=2 आदि।
मूलांक 1 वाले व्यक्ति वो होते हैं, जिनका जन्म किसी भी माह की १, १०, १९ या २८ तारीख को हुआ है। ऐसे व्यक्ति तरक्की पसंद और महत्वाकांक्षी होते हैं। धीरु भाई अम्बानी और रतन टाटा दोनों ही २८ (२+८=१०, १+०=१) दिसम्बर को पैदा हुए हैं और दोनों का व्यापार किस स्तर का है यह सभी जानते हैं।
ज्योतिषी से नि:शुल्क बात करने के लिए यहां क्लीक करें।
जिन जातकों की जन्म तिथि (Date of Birth) का जोड़ 2 आता है वे व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध होते हैं और इनका रुझान कला के क्षेत्र में होता हैं, इस तरह के जातक जनता से जुड़ना पसंद करते हैं। उदाहरण के तौर पर, महात्मा गाँधी (2 अक्टूबर), अमिताभ बच्चन (11 अक्टूबर) आदि।
मूलांक ३ वाले लोग वो होते हैं, जिनका जन्म किसी भी माह की ३,१२,२१ या ३० तारीख को हुआ है। ऐसे लोग कुछ जल्दबाज़ किस्म के होते हैं, जिसकी वजह से ये लोग परेशानियों में घिर जाते हैं।
जिन जातकों की जन्मतिथि (Date of Birth) का जोड़ ४ (४,१३,२२,३१) या ८ (८,१७,२६) आता है, उन व्यक्तियों के भाग्य में बहुत उतार चढ़ाव आते है।
आज का राशिफल, दैनिक राशिफल 14 फरवरी 2021, दिन रविवार
मूलांक ५ वाले व्यक्ति वो होते हैं, जिनका जन्म किसी भी माह की ५, १४ या २३ तारीख को हुआ है। ऐसे व्यक्ति मिलनसार और आर्थिक मामलों में किस्मत वाले होते है।
मूलांक ६ वाले व्यक्ति वो होते हैं, जिनका जन्म किसी भी माह की ६, १५,या २४ तारीख को हुआ है। ऐसे व्यक्ति खूबसूरती पसंद होते है और ग्लैमर के क्षेत्र में बहुत नाम कमाते हैं।
जिनका जन्म किसी भी माह की ७,१६ या २५ तारीख को हुआ है, उनका मूलांक ७ है। ऐसे व्यक्ति कुछ अलग तरह के होते हैं।
जिन जातकों का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है। उनका मूलांक 8 होता है। इस मूलांक के व्यक्ति अन्तर्मुखी प्रवृति के होते हैं और प्रचार-प्रसार से दूर अपने कामों में लगे रहते हैं। ये हर बात को गंभीरता से सोचते हैं और शांत व गंभीर स्वभाव वाले होते हैं।
लाल धागे का यह उपाय खोल देगा आपकी किस्मत के द्वार
मूलांक ९ वाले व्यक्ति वो होते हैं जिनका जन्म किसी भी माह की ९,१८ या २७ तारीख को हुआ है। ऐसे व्यक्ति दबंग प्रवृत्ति के होते हैं।
अंक ज्योतिष की सहायता से हम अपने भाग्यशाली रंग, दिन और रत्न भी जान सकते हैं।
अंक भाग्यशाली रंग भाग्यशाली दिन भाग्यशाली रत्न
1 लाल, सुनहरा और नारंगी रविवार माणिक्य
2 सफेद, हल्के रंग सोमवार मोती
3 पीला,नारंगी गुरुवार पुखराज
4 हल्का भूरा रविवार गोमेद
5 हरा बुधवार पन्ना
6 क्रीम, हल्के रंग शुक्रवार हीरा
7 स्लेटी सोमवार लहसुनिया
8 गहरे रंग शनिवार नीलम ,कालाहकीक
9 लाल मंगलवार मूंगा