लाल किताब

मंगलवार को करेंगे ये 10 कार्य तो संकट कटेगा और मिलेगा सुख अपार

Spread the love

मंगल अच्छा तो जीवन में सब मंगल ही मंगल होगा।  मंगल अशुभ होता है मांस खाने से। भाइयों से झगड़ने से और क्रोध करने से। मंगल का शासन आपके रक्त पर ‍अधिक होता है इसीलिए रक्त की खराबी भी मंगल के अशुभ की निशानी है।
लाल किताब के अनुसार मंगल नेक के देवता हनुमानजी और बद के देवता वेताल, भूत या जिन्न है। अच्छा है तो सेनापति, राजा या नेतृत्वकर्ता, बुरा है तो अपराधी, गुंडा या चोर। मंगलदेव को मांस खाना पसंद नहीं है। पराई स्त्री को देखना और झूठ बोलना भी पसंद नहीं।

मंगल अच्छाई पर चलने वाला है ग्रह है किंतु मंगल को बुराई की ओर जाने की प्रेरणा मिलती है तो यह पीछे नहीं हटता और यही उसके अशुभ होने का कारण है। सूर्य और बुध मिलकर शुभ मंगल बन जाते हैं। दसवें भाव में मंगल का होना अच्छा माना गया है। मंगल को शुभ माना गया है जैसे एक ही भाव में सूर्य व बुध की बुधादित्य युति हो, तो मंगल शुभ होता है। आओ मंगलवार के दिन मंगल को शुभ बनाने के लिए करें ये 5 उपाय। इनसे आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी, आर्थिक समस्या से निजात मिलेगी, हर तरह के संकट कटेगा।

फ्री ज्योतिष परामर्श के लिए कृपया इस लिंक पर क्लीक करें

1. मंगल को नीम के पेड़ में शाम को जल चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार करें। हो सके तो इस दिन कहीं पर नीम का पेड़ लगाएं।

2. मंगलवार का व्रत रखकर हनुमानजी की उपासना करें। फिर किसी भी हनुमान मंदिर में मंगरवार को नारियल, सिंदूर, चमेली का तेल, केवड़े का इत्र, गुलाब की माला, पान का बीड़ा और गुड़ चना चढ़ाएं। गुड़ खाएं और खिलाएं।

3. मंगल खराब की स्थिति में सफेद रंग का सुरमा आंखों में डालना चाहिए। सफेद ना मिले तो काला सुरमा डालें।

4. बहते पानी में तिल और गुड़ से बनी रेवाड़ियां प्रवाहित करें या खांड, मसूर व सौंफ का दान करें।

5. मीठी तंदूरी रोटी कुत्ते को खिलाएं या लाल गाय को रोटी खिलाएं।

अपने खानदान का नाम रोशन करती हैं ऐसे हाथ वाली महिलाएं

6. बुआ अथवा बहन को लाल कपड़ा दान में दें।

7. रोटी पकाने से पहले गर्म तवे पर पानी की छींटे दें।

8. मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल, लाल चंदन और लाल रंग की मिठाई चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है।

9. मंगलवार के दिन मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। पांच मंगलवार तक ऐसा करने से आर्थिक परेशानी हट जाती है।

10. मंगलवार को बढ़ के पत्ते पर आटे के पांच दीपक बनाकर रखें और उन्हें हनुमानजी के मंदिर में प्रज्वलित करके रख आएं।

नोट : उक्त उपाय किसी लाल किताब के विशेषज्ञ से पूछकर ही करें।

सोने के जेवर पहनने से पहले ये जानना भी है जरुरी, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *