Zodiac change in June 2022
ग्रह गोचर राशिफल

जून में इन लोगों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा Zodiac change in June 2022

Zodiac change in June 2022: आज से जून का (Zodiac change) महीना शुरु हो गया है. कई ग्रहों के चाल (Zodiac change) बदलने से जून महीना 4 राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इस महीने में उनका सोया भाग्य जाग जाएगा और लंबे अरसे से अटके काम पूरे होंगे. जून में इन 4 राशि वालों पर मां लक्ष्मी की खूब कृपा बरसेगी. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली 4 राशियां कौन सी हैं, जिनकी जून में किस्मत बदलने वाली है.

Zodiac change in June 2022

Zodiac change in June 2022
Zodiac change in June 2022

कारोबार की स्थिति में होगा सुधार
वृश्चिक राशि: इस महीने परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं. यात्रा सफल रहेगी. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. इस महीने ससुराल से उपहार में वस्त्र प्राप्त हो सकते हैं. शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें.

Name Astrology: राजा जैसी जिंदगी जीते हैं इन नाम के लोग

नौकरी में मिल सकती है नई जिम्मेदारी
मेष राशि: जून माह में आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. मि‍त्रों के सहयोग से धन प्राप्‍त‍ि के योग बन रहे हैं. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. नौकरी में कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है. साथ ही आपको किसी नए स्थान की जिम्मेदारी भी मिल सकती है. एवं स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रही है. नया कार्य शुरू करने के लिए जून माह उत्तम रहने वाला है.

Child Astrology: अन्‍याय नहीं सह पाते धनु राशि के बच्‍चे

Zodiac change in June 2022
Zodiac change in June 2022

नई संपत्ति अर्जित करने का योग
मीन राशि: आपके लिए जून में दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी, जिसका असर आपके परिवार की उन्नति पर पड़ेगा. आप इस महीने कोई नई संपत्ति अर्जित कर सकते हैं.आपको अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही आपके अटके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं.

इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन,सफलता के योग Surya Gochar

कब से शुरु होगा सावन का महीना, जानें महत्व और व्रत तिथियां Sawan 2022

नया कार्य शुरू करने के लिए बेहतर समय
मिथुन राशि: नए व्‍यापार को लेकर कुछ योजनाओं को मूर्त रूप दे सकते हैं. बौद्धिक कार्यों से आय के साधन बन सकते हैं. क्रोध की तीव्रता में कमी आएगी. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार को गति मिल सकती है. नए व्‍यापार को लेकर कुछ योजनाओं को मूर्त रूप दे सकते हैं.

Zodiac change in June 2022
Zodiac change in June 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in