Rashi chakra ganeshavoice.in एक नहीं हर व्यक्ति की होती हैं तीन-तीन राशियां, जानिए कैसे ? your zodiac sign
एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी राशिफल

एक नहीं हर व्यक्ति की होती हैं तीन-तीन राशियां, जानिए कैसे ? your zodiac sign

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in एक नहीं हर व्यक्ति की होती हैं तीन-तीन राशियां, जानिए कैसे ? your zodiac sign

your zodiac sign : ज्‍यादातर लोग हर सुबह अपना राशिफल पढ़ते हैं। इनमें से अधिकांश लोगों की शिकायत रहती है कि उनका राशिफल गलत निकलता है, जबकि राशिफल ज्‍योतिषीय गणनाएं करके निकाला जाता है और यह काफी हद तक सटीक भी होता है। तब आप सोच रहे होंगे कि आखिर गड़बड़ कहां है। दरअसल, राशिफल की गणना अलग-अलग तरीकों से की जाती है लिहाजा हमें राशिफल भी उसी तरीके से पढ़ना चाहिए। आइए जानते हैं कि राशिफल पढ़ने का सही तरीका क्‍या है…

Rashi chakra ganeshavoice.in एक नहीं हर व्यक्ति की होती हैं तीन-तीन राशियां, जानिए कैसे ? your zodiac sign

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नाम वाली राशि सही या जन्‍म तारीख वाली?

कई लोग कंफ्यूज रहते हैं कि उनकी सही राशि कौन सी है, जो उनके नाम के पहले अक्षर के मुताबिक निकल रही है या जो उनकी कुंडली में दी गई है या फिर जो उनकी जन्‍म तारीख से निकल रही है। ज्‍योतिष के मुताबिक ये तीनों ही राशियां सही होती हैं। लेकिन गणना के आधार पर एक ही जातक की एक से ज्‍यादा राशि निकलती हैं। ऐसे में उसे राशिफल देखते समय संबंधित राशिफल की गणना के मुताबिक अपनी राशि देखना चाहिए।

मिलेगा मनचाहा धन और प्यार, सिर्फ पानी में बहा दें ये फूल 

जन्‍म तारीख वाली राशि
जन्‍म तारीख के मुताबिक जो राशि निकलती है, उसे सूर्य राशि कहते हैं। अक्‍सर राशिफल में राशि के साथ तारीखें लिखी होती हैं और संबंधित तारीखों के बीच जन्‍मे व्‍यक्ति की वही राशि होती है। दरअसल, सूर्य हर महीने राशि परिवर्तित करते हैं और किस महीने में सूर्य किस राशि में हैं उसके आधार पर यह राशिफल निकाला जाता है। सूर्य राशिफल सामाजिक स्थिति एवं सामाजिक-राजनैतिक सम्बन्धों में उतार-चढ़ाव को सबसे अच्‍छे तरीके से बताता है।

2022 में इन राशि वालों को बुलंदियों पर पहुंचाएंगे शनिदेव, जानिए अपनी राशि 

कुंडली की राशि के मुताबिक राशिफल
कुंडली में जातक की जो राशि लिखी होती है, वह उसके लग्‍न की राशि होती है। लग्‍न राशिफल स्वास्थ्य, संकल्प शक्ति, दुर्घटना आदि के बारे में बताता है।

जन्‍म के नाम के मुताबिक राशिफल
जन्‍म के समय जातक का नाम क्‍या था, उसके मुताबिक भी राशिफल देखा जाता है। इसके लिए चंद्र राशि का फल देखना चाहिए। चूंकि चंद्रमा मन का कारक होता है इसलिए चंद्र राशिफल मन की स्थिति की गणना, निर्णय लेने की क्षमता आदि के बारे में अच्‍छे से बताता है।

यहां बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, 400 कमरों का हॉस्टल भी होगा

वहीं प्रचलित नाम से राशिफल देखने का कोई मतलब नहीं निकलता है, क्‍योंकि यह नाम माता-पिता या परिवार द्वारा रखा गया है और इसके मुताबिक ज्‍योतिषीय गणनाएं करने का कोई आधार नहीं होता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in