Lucky no 1 ganeshavoice.in आप भी जान सकते हैं अपना लकी नंबर, जानिए कैसे ? Your lucky number
अंक ज्योतिष राशिफल

आप भी जान सकते हैं अपना लकी नंबर, जानिए कैसे ? Your lucky number

Your lucky number : अंक ज्योतिष (Numerology) को भी वैदिक ज्योतिष (Astrology) की ही अंग माना जाता है। जिस तरह से जातक की कुंडली में ग्रह नक्षत्रों की स्थितियां देखकर ज्योतिष विशेषज्ञ आने वाले समय के बारे में बहुत कुछ बता देते हैं, उसी तरह अंक ज्योतिष (Numerology) में भी भविष्य को लेकर और व्यक्ति के स्वभाव को लेकर गणना की जाती है। अंक ज्योतिष विशेषज्ञ व्यक्ति के मूलांक के आधार पर उसके विषय में काफी कुछ बता देते हैं क्योंकि इन अंकों का संबन्ध भी 9 ग्रहों से होता है।

Lucky no 1 ganeshavoice.in आप भी जान सकते हैं अपना लकी नंबर, जानिए कैसे ? Your lucky number

आज हम आपके लकी नंबर की बात करेंगे, जिसे अंक ज्योतिष में भाग्यांक कहा जाता है। लकी नम्बर के जरिए आप जान सकते हैं कि आपके लिए कौन सी तारीखें लकी रहेंगी। लकी नंबर्स के साथ कोई भी काम करने से व्यक्ति का भाग्य उसके साथ रहता है और उसके सफल होने की संभावना प्रबल हो जाती है। जानिए किस तरह निकाला जाता है लकी नंबर

Love Rashifal 2022 : इन राशि वालों की लव लाइफ हो सकती है शानदार

लकी नंबर या भाग्यांक निकालने के लिए आपको अपनी जन्म तारीख, जन्म का महीना और जन्म का साल का कुल योग करना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म 4.10.1995 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 4+10+1995 होगा। यानी 4+1+6=11=2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए लकी नंबर 2 ​होगा।

भाग्यांक के लिए कौन सी तारीखें हैं शुभ

भाग्यांक 1

भाग्यांक 1 वाले लोगों के लिए रविवार और गुरुवार का दिन काफी शुभ माना जाता है। इनके लिए 1, 10, 19, 28 तारीखें शुभ हैं। इन तारीखों में आप अपना कोई बड़ा काम कर सकते हैं। साथ ही किसी काम में इन नंबर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

अब लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानिए तारीख और समय Surya Grahan

भाग्यांक 2

अगर आपका भाग्यांक 2 है तो आपके लिए सोमवार और बुधवार दिन शुभ है और 2, 4, 8, 11, 16, 20, 26, 29 और 31 अंक बहुत शुभ हैं। इन अंकों का इस्तेमाल करने से या इन तारीखों में कोई काम करने से आपकी सफलता की संभावना काफी प्रबल हो सकती है।

भाग्यांक 3

भाग्यांक 3 वाले लोगों के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन भाग्यशाली है। तारीखों की बात करें तो 3, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 27, 30 तारीखें इनके लिए शुभ होती हैं।

भाग्यांक 4

अगर आपका भाग्यांक 4 है तो बुधवार और सोमवार आपके लिए काफी लकी रहेंगे। साथ ही 2, 4, 8, 13, 16, 20, 22, 26 और 31 तारीखें शुभ रहेंगी।

मौत से हो सकता है सामना, यदि ये जानवर काट दे रास्ता : Ashubh Sanket

भाग्यांक 5

भाग्यांक 5 वालों के लिए बुधवार, गुरुवार और शनिवार लकी रहेंगे। साथ ही इनके लिए 5, 10, 14, 19, 23, 25 और 28 तारीखें इनके पक्ष में हैं।

भाग्यांक 6

जिन लोगों का भाग्यांक 6 होता है ऐसे लोगों के लिए शुक्रवार और मंगलवार का दिन लकी होते हैं। इनके लिए 6, 9, 15, 18 और 24 अंक और तारीखें फलदायी हैं।

भाग्यांक 7

7 भाग्यांक वाले लोगों के लिए 7, 14, 16, 25 और 26 शुभ तारीखें हैं। इनके लिए बुधवार, गुरुवार और शनिवार के दिन काफी शुभ हैं।

आज से देश और मौसम की दशा और दिशा में होगा बडा बदलाव, यह है कारण 

भाग्यांक 8

भाग्यांक 8 वालों के लिए शुभ दिन शनिवार और बुधवार हैं। शुभ तारीखें 4, 8, 16, 17 व 26 हैं।

भाग्यांक 9

जिन लोगों का भाग्यांक 9 होता है, ऐसे लोगों के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन काफी शुभ है। इनके लिए 9, 15, 18 और 27 तारीखें शुभ मानी जाती हैं।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Your lucky number
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in