Rudraksh सभी लोग अपने अपने कार्य को करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहते है I और आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है I परन्तु कभी कभी बहुत सी परेशानी रास्ते में दिखाई देती है, अडचने नज़र आती है I जीवन में आगे बढ़ने के लिए सफल होने के लिए हम बहुत से उपाय भी करते है I
कैसे करे नौकरी और व्यवसाय को सुरक्षित, Astrological Remedy
आज हम आपको बताएँगे की आप जिस कार्य क्षेत्र में हैं उसमे सफल होने के लिए कोन सा रुद्राक्ष धारण करना चाहिए I कार्य की प्रकृति के अनुरूप रुद्राक्ष-धारण करना कैरियर के सर्वांगीण विकास हेतु शुभ एवं फलदायी होता है।
क्या प्रेत बाधा और नजर दोष से परेशान है, जानिए इनको दूर करने के रामबाण उपाय Remedy
फिजीशियन (डॉक्टर) के लिए – 10 और 11 मुखी।
सर्जन (डॉक्टर) के लिए – 10, 12 और 14 मुखी।
जज एवं न्यायाधीशों के लिए – 2 और 14 मुखी।
वकील के लिए – 4, 6 और 13 मुखी।
बैंक मैनेजर के लिए – 11 और 13 मुखी।
अपनों के लिए जान की बाजी लगा देते हैं ये लोग, वफादारी तो इनसे सीखिए : loyalty
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए – 14 मुखी ।
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर के लिए – 9 और 12 मुखी।
पायलट और वायुसेना अधिकारी के लिए – 10 और 11 मुखी।
जलयान चालक के लिए – 8 और 12 मुखी।
रेस्टोरेंट मालिक के लिए – 2, 4, 6 और 11 मुखी।
अगर पति पत्नी में नही बनती तो करे ये Remedy
अगर आप किसी और कार्य क्षेत्र में है जो यहाँ बताये गए है उनसे अलग, और आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए तो आप हमे mail कर सकते है I