4p
एस्ट्रो न्यूज जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी राशिफल

जीवन में 4 पैसो का रहस्य क्या है, कभी नही सुना होगा इस बारे में

हमने अक्सर सुना है की हमारे बड़े बूढ़े कहते थे या कहते है की आदमी सारा दिन मेहनत करता है  4 चार पैसो के लिए I काम करेंगे तो चार पैसे आयेंगे या फिर बीटा कुछ काम करेगा तो चार पैसे घर में लायेगा I या किसी परेशानी के समय कहा जाता है की अगर आज चार पैसे पास होते तो ये दिन न देखना पड़ता I

 

4p

आखिर ये चार पैसो का मतलब क्या है ?

तीन पैसे अगर आये तो क्या कमी रह जाएगी या अगर पांच पैसे आये तो क्या फायदा हो जायेगा ?

आइये जाने चार पैसे किसलिए है ज्योतिष अनुसार …

होंगे सपने Dream पूरे, इन 7 कामो से आएगी जीवन में खुशहाली

 

पहले पैसा कुएं में डालना यानि की अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करना, उनका पेट भरना I कुंडली में दूसरा भाव और दसवा भाव अच्छा करना I

दूसरा पैसा माता पिता की सेवा के लिए और उनके द्वारा किये गए हमारे पालन पोषण का क़र्ज़ उतरने के लिए I कुंडली में चौथा, छठा और नवां भाव अच्छा करना I

मंगल ग्रह ने बदला अपना घर, इन राशि वालों को बनाएंगे… :

 

तीसरा पैसा संतान को पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाने के लिए की वो हमारे बुढ़ापे में हमारी देखभाल कर सके I कुंडली में पांचवा भाव और ग्यारहवा भाव अच्छा करना I

चौथा पैसा शुभ कार्यो के लिए, दान के लिए, असहायों की सहायता के लिए क्यूंकि इन्ही कार्यो का फल हमे आगे जीवन में मिलता है I कुंडली में बारहवा भाव अच्छा करना I

 

अब आप सोचिये की अगर तीन पैसे रह गए तो ये कार्य पूरे नही होंगे I और अगर ये कार्य पूरे हो गए तो पांचवे पैसे की जरुरत ही नही पड़ेगी I

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in