हमने अक्सर सुना है की हमारे बड़े बूढ़े कहते थे या कहते है की आदमी सारा दिन मेहनत करता है 4 चार पैसो के लिए I काम करेंगे तो चार पैसे आयेंगे या फिर बीटा कुछ काम करेगा तो चार पैसे घर में लायेगा I या किसी परेशानी के समय कहा जाता है की अगर आज चार पैसे पास होते तो ये दिन न देखना पड़ता I
आपकी पत्नी में ये गुण है तो आप बहुत भाग्यशाली Lucky है
आखिर ये चार पैसो का मतलब क्या है ?
तीन पैसे अगर आये तो क्या कमी रह जाएगी या अगर पांच पैसे आये तो क्या फायदा हो जायेगा ?
आइये जाने चार पैसे किसलिए है ज्योतिष अनुसार …
होंगे सपने Dream पूरे, इन 7 कामो से आएगी जीवन में खुशहाली
पहले पैसा कुएं में डालना यानि की अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करना, उनका पेट भरना I कुंडली में दूसरा भाव और दसवा भाव अच्छा करना I
दूसरा पैसा माता पिता की सेवा के लिए और उनके द्वारा किये गए हमारे पालन पोषण का क़र्ज़ उतरने के लिए I कुंडली में चौथा, छठा और नवां भाव अच्छा करना I
मंगल ग्रह ने बदला अपना घर, इन राशि वालों को बनाएंगे… :
तीसरा पैसा संतान को पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाने के लिए की वो हमारे बुढ़ापे में हमारी देखभाल कर सके I कुंडली में पांचवा भाव और ग्यारहवा भाव अच्छा करना I
चौथा पैसा शुभ कार्यो के लिए, दान के लिए, असहायों की सहायता के लिए क्यूंकि इन्ही कार्यो का फल हमे आगे जीवन में मिलता है I कुंडली में बारहवा भाव अच्छा करना I
शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से बचने के लिए गुरु पूर्णिमा पर करें ये उपाय : Guru Purnima 2021
अब आप सोचिये की अगर तीन पैसे रह गए तो ये कार्य पूरे नही होंगे I और अगर ये कार्य पूरे हो गए तो पांचवे पैसे की जरुरत ही नही पड़ेगी I
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।