Weekly Horoscope : अंक ज्योतिष के मुताबिक आने वाला सप्ताह (Weekly Horoscop) कुछ लोगों के लिए अच्छा रहेने वाला है। (Weekly Horoscop) उन्हें इस दौरान करियर में लाभ मिलेगा। वहीं कुछ लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। आओ जानते हैं यह सप्ताह सभी मूलांक वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा।
Weekly Horoscope
पीरियड में महिलाएं व्रत करें या नहीं? रखें इन बातों का ध्यान vrat vidhi
चमक जाएगी किस्मत यदि चांदी का इस तरह करेंगे प्रयोग Silver Ring
Weekly Horoscop मूलांक 1 (Mulank 1): इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपना प्रभुत्व बनाने में सफल होंगे। परिवार में आपके गुस्से के कारण सम्बन्धों में तनाव हो सकता है, संभलकर रहें। विशेषकर मंगलवार और शनिवार को माइग्रेन और उच्च रक्तचाप के कारण परेशान हो सकते हैं।
मूलांक 2 (Mulank 2): इस सप्ताह आर्थिक समस्याएं परेशान करेंगी, लेकिन परिवार और दोस्तों की मदद राहत देगी। डिप्रेशन को खुद पर हावी न होने दें। इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षर के 5 पाठ करें और भगवान शिव से शांति की प्रार्थना करें।
शादी करते ही इन नाम वालों की लगती है लॉटरी, देखें अपना नाम
Weekly Horoscop मूलांक 3 (Mulank 3): जीवनसाथी से मनमुटाव एवं झगड़े परेशान करेंगे। मूलांक 7 का कोई व्यक्ति आपकी आर्थिक समस्याओं का समाधान लेकर आएगा। इस सप्ताह पेट के रोगों से सावधान रहें।
मूलांक 4 (Mulank 4): कार्यक्षेत्र में आर्थिक उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा। पुरानी चली आ रही बीमारी से इस सप्ताह आराम मिलेगा। दक्षिण-पश्चिम में यात्रा की सम्भावना बन रही है जो विशेष लाभ कराएगी।
मूलांक 5 (Mulank 5): किसी पुराने प्रेमी से मिलने के योग बन रहे हैं। आपके नए आइडियाज आपको उच्चाधिकारियों का प्रिय पात्र बनाएंगे। घबराहट रहेगी और पेट संबंधी समस्या हो सकती है।
Astrology पिता के लिए बहुत लकी होती हैं इन राशि की बेटियां
Weekly Horoscop मूलांक 6 (Mulank 6): इस सप्ताह मन प्रसन्न एवं उत्साहित रहेगा। यात्रा करते समय घुटने के नीचे चोट लगने की संभावना है। माता के स्वास्थ्य को लेकर समस्या हो सकती है।
मूलांक 7 (Mulank 7): आपकी बुद्धिमत्ता कार्यक्षेत्र में उन्नति दिलाएगी। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो मन की भावनाएं प्रकट कर दें, सफलता अवश्य मिलेगी। उच्च रक्तचाप के रोगी विशेष ध्यान रखें।
मूलांक 8 (Mulank 8): आपकी झुंझलाहट प्रेम सम्बन्धों में खटास लाएगी। मंगलवार के बाद कहीं से अचानक धन लाभ मन को प्रसन्न कर देगा। प्रातःकाल प्राणायाम करने से बहुत लाभ होगा।
Weekly Horoscop
मूलांक 9 (Mulank 9): इस सप्ताह अपने धार्मिक पक्ष को मजबूत करने पर ध्यान दें। प्रेम संबंधों में उत्साह बढ़ता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में किसी मूलांक 1 वाले व्यक्ति की सलाह आपको विशेष लाभ दिलाएगी। किडनी की समस्या हो सकती है सावधान रहें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।