vastutips 1
राशिफल वास्तु टिप्स

vastu tips: घर की यह दिशा प्रदान करती है धन और संपत्ति देने वाली

vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार दस दिशाएं होती हैं, जिनमें पूर्व, आग्नेय, दक्षिण, नैऋत्य, पश्चिम, वायव्य, उत्तर, ईशान, नीचे और उपर। वास्तु अनुसार घर में चार कोण होते हैं, ईशान कोण, नैऋत्य कोण, आग्नेय कोण और वायव्य कोण। उत्तर और पश्‍चिम दिशा के बीच वायव्य दिशा होती है। आओ जानते हैं वायव्य कोण के टिप्स।

vastutips 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

vastu tips 1: सबसे पहले जानते हैं कि वायव्य कोण क्या होता है। पश्चिम और उत्तर के बीच के कोण को उत्तर-पश्चिम या वायव्य कोण कहते हैं।

vastu tips 2: वायव्य कोण में वायु का स्थान है और इस दिशा के स्वामी ग्रह चंद्र है। वायव्य कोण यदि गंदा है तो नुकसान होगा।

vastu tips 3: वायव्य कोण को खिड़की, रोशनदान आदि का स्थान बना सकते हैं।

vastu tips 4: वायव्य कोण में गेस्ट रूम भी बना सकते हैं।

vastu tips 5: यदि वायव्य कोण का दरवाजा है और वायव कोण हर तरह से निर्दोष है तो यह दिशा आपको धन-संपत्ति और समृद्धि तो प्रदान करेगे।

vastu tips 6: यह भी देखा गया है कि यह स्थिति भवन में रहने वाले किसी सदस्य का रूझान अध्यात्म में बढ़ा देती है।

vastu tips 7: अगर घर के वायव्य कोण में केवल कोने में बढ़ाव होता तो शत्रुओं की संख्या बढ़ जाती है। शत्रुओं से विवाद होने के कारण सुख का अभाव होता है और परिवार के सम्मान में कमी होती है।

vastu tips 8: वायव्य कोण में धन रखा हो तो खर्च जितनी आमदनी जुटा पाना मुश्किल होता है। ऐसे व्यक्ति का बजट हमेशा गड़बड़ाया हुआ रहता है और वह कर्जदारों द्वारा सताया जाता है। धन को हमेशा ईशान या उत्तर दिशा में रखें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in