Tips for Money
राशिफल वास्तु टिप्स

निरंतर धन आगमन के लिए घर की उत्तर दिशा में रखें ये सस्ती चीजें : vastu tips

vastu tips : वास्तु में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें उत्तर दिशा में रखने से धन लाभ होता है और धन संबंधित समस्याओं से निजात मिलती है। और भी कई वास्तु टिप्स उत्तर दिशा को लेकर बताए गए हैं। आगे जानिए इस दिशा से जुड़ी कुछ वास्तु टिप्स…

money not 1 ganeshavoice.in निरंतर धन आगमन के लिए घर की उत्तर दिशा में रखें ये सस्ती चीजें : vastu tips

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

उत्तर दिशा की दीवार पर करें नीला रंग
घर की उत्तर दिशा में हमेशा हल्का नीला रंग करवाना चाहिए। इसके अलावा घर की उत्तर दिशा में आईना लगाना शुभ माना जाता है। इससे आपके घर में सुचारू रूप से धन का आगमन बना रहता है, और धन संबंधित समस्याओं से निजात मिलती है। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उत्तर दिशा का कोई कोना कटा हुआ नहीं होना चाहिए और न ही इस दिशा की दीवारों में किसी तरह की दरार होनी चाहिए। यदि इस दिशा में किसी तरह की कोई दरार आदि है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए।

जिंदगी में लग जाएंगे चार चांद, सफलता के लिए अपनाएं ये रंग 

उत्तर दिशा में तुलसी
वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में तुलसी लगाना शुभ रहता है। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे आपके घर में समृद्धि और शांति बनी रहती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भी घर में तुलसी लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है जिससे आपके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है।

मैरिज लाइफ को हैप्पी बनाने के लिए राशि के अनुसार चुनें कपड़ों का रंग

उत्तर दिशा की ओर तिजोरी का मुख
तिजोरी या फिर धन रखने की अलमारी को अपने घर में दक्षिण दिशा की दीवार से इस तरह लगाकर रखना चाहिए कि अलमारी की दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले। इस तरह से तिजोरी रखने से आपके घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है लेकिन इस दिशा में और तिजोरी के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

संक्रामक रोग देते हैं शनि और राहु-केतु, क्या करें इनसे बचने के लिए 

धातु का कछुआ
वास्तु के अनुसार, घर में समृद्धि के लिए उत्तर दिशा में धातु का कछुआ रखना चाहिए लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कछुए का मुख घर के भीतर की ओर होना चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in