Unlucky zodiac sign
ज्योतिष जानकारी राशिफल

Unlucky zodiac sign : 2022 में अशुभ रहने वाली हैं ये राशियां, आएंगी मुसीबतें

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in Unlucky zodiac sign : 2022 में अशुभ रहने वाली हैं ये राशियां, आएंगी मुसीबतें

Unlucky zodiac sign : 2022 शुरू होने में केवल 3 दिन बाकी हैं। सब लोग उत्‍साह से नए साल का इंतजार कर रहे हैं। उनके मन में आस है कि नया साल उनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए. अब तक उन्‍हें जो नहीं मिल पाया है, वो साल 2022 में मिले। लेकिन यह साल कुछ लोगों की इन उम्‍मीदों पर पानी फेर सकता है। ज्‍योतिष के मुताबिक इस साल ग्रह-नक्षत्रों की दशाएं ऐसी रहेंगी जो 5 राशि वालों के लिए अशुभ साबित होंगी। यही दुर्भाग्‍य उनके जीवन में कुछ मुसीबतों का कारण बनेगा। जानते हैं कि साल 2022 किन राशियों के लिए अशुभ हो सकता है।

Unlucky zodiac sign
Unlucky zodiac sign

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Unlucky zodiac sign

मेष (Aries)- मेष राशि के जातकों को साल 2022 में जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। साल की पहली तिमाही में सेहत संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं। साल के बाकी हिस्‍से में भी सेहत को लेकर सावधानी बरतनी जरूरी है।

मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि वाले लोगों को इस साल कैरियर में पहले नुकसान और फिर फायदा होगा। धन हानि के योग बन रहे हैं। साल की पहली तिमाही में पैसों को लेकर सावधान रहें। सेहत से जुड़ी समस्‍याएं भी मुश्किल में डाल सकती हैं।

Promotion Tips ये सरल से काम करते ही आप भी बन सकते हैं बॉस

कर्क (Cancer)- कर्क राशि के जातकों के लिए 2022 चुनौतीपूर्ण रह सकता है। अप्रैल में शनि का राशि परिवर्तन जिंदगी में कोई बड़ा बदलाव लाएगा। आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है। धैर्य रखकर अच्‍छे समय का इंतजार करने में ही बुद्धिमानी है।

कन्या (Virgo)- कन्‍या राशि के जातकों के लिए साल 2022 सेहत के लिहाज से ठीक नहीं रहेगा। इसलिए इस मामले में अनदेखी न करें। जिंदगी के अलग-अलग मोर्चों पर छोटी-बड़ी समस्‍याओं का सामना करना पड़ेगा।

नव वर्ष के प्रारंभ में इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

धनु (Sagittarius)- धनु राशि वाले लोगों को यह साल मानसिक तनाव का शिकार बनाएगा। उस पर बातचीत में सतर्कता नहीं बरती तो जिंदगी में कई मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। बेहतर होगा कि परिवार में किसी से कड़वा न बोलें। खासतौर पर लाइफ पार्टनर के साथ इस मामले में ज्‍यादा सतर्क रहें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in