shivling
चमत्कारी उपाय राशिफल

अनोखा उपाय Unique Remedy …चमक उठेगी आपकी किस्मत

Unique Remedy क्या आपके व्यवसाय में धन हानि अधिक हो रही है ? क्या आपके घर परिवार में परेशानियों की वजह से रिश्तों में दरार पड़ गई है ? क्या आपके बच्चों को बीमारियां सताती रहती हैं ?   क्या भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है?

शिवजी Shivji को क्यों प्रिय है सावन का सोमवार

 

shivling

यदि इस प्रकार के प्रश्नों से आप परेशान हैं तो यहां एक सटीक ज्योतिषीय उपाय बताया जा रहा है, जिससे आपकी सभी परेशानियां गायब हो जाएंगी।

जीवन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए शिव आराधना श्रेष्ठ उपाय है।

बनते काम बिगड़ जाते हो तो करे ये 4 अचूक Remedy

 

प्रतिदिन शिवजी का विधि विधान से पूजन करें। यदि विधिवत पूजन करने में असमर्थ हैं तो प्रतिदिन एक लौटे में शुद्ध जल भरें और उसमें थोड़े काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप के साथ चढ़ाएं। ध्यान रहे जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जप करते रहें। इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जप बेहद फायदेमंद रहता है। ऐसा प्रतिदिन करें। ब्रह्ममुहूर्त में उठकर नित्यकर्म से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं फिर किसी भी सिद्ध शिव मंदिर में जाएं। जल चढ़ाने के साथ पुष्प और बिल्व पत्र भी अवश्य चढ़ाएं।

इस उपाय को अपनाने से कुछ ही दिनों में चमत्कारिक फल की प्राप्ति होने लगेगी।

जीवन में 4 पैसो का रहस्य क्या है, कभी नही सुना होगा इस बारे में

 

 ध्यान रहे इस उपाय के साथ ही अधार्मिक कर्मों से खुद को दूर रखें। किसी का दिल न दुखाएं

और वृद्धजनों का सम्मान करें।

Rock Salt सेंधा नमक दूर करता है पारिवारिक परेशानी और विवाद , जानिए कैसे

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in