tulsi ganeshavoice.in नहीं होगी पैसों की किल्लत, कार्तिक मास में करें तुलसी से जुड़े ये उपाय Tulsi Pujan Ke Upay
ज्योतिष जानकारी राशिफल

नहीं होगी पैसों की किल्लत, कार्तिक मास में करें तुलसी से जुड़े ये उपाय Tulsi Pujan Ke Upay

Tulsi Pujan Ke Upay : हिंदू धर्म में कार्तिक मास का बहुत अधिक महत्व है। इस महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं। इसी कारण यह महीना काफी शुभ माना जाता है। कार्तिक मास चल रहा है जो 19 नवंबर 2021 को समाप्त होगा। कार्तिक मास में तुलसी पूजन का काफी महत्व होता है। इस महीने में तुलसी के कुछ उपाय करने से धन में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं तुलसी पूजा के कुछ उपाय-

tulsi ganeshavoice.in नहीं होगी पैसों की किल्लत, कार्तिक मास में करें तुलसी से जुड़े ये उपाय Tulsi Pujan Ke Upay

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

– कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करने से अकाल मृत्यु की आशंका कम होती है। कार्तिक मास में एक महीना लगातार तुलसी के पौधे पर दूपक जलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

– इस दौरान सुबहर जल्दी उठकर तुलसी को जल चढ़ाएं। इस महीने में तुलसी के पौधे का दान भी करना चाहिए। हर गुरुवार को तुलसी के पौधे को कच्चे दूध से सींचना चाहिए। शाम को तुलसी के सामने दीपक जलाना चाहिए।

धनलाभ और जल्द विवाह के लिए करें ये सरल उपाय

– रोजाना इस मंत्र का जाप जरूर करें – महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते..

– गुरुवार को तुलसी के छोटे से पौधे को पीले कपड़े में बांधकर ऑफिस या दुकान में रखें। ऐसा करने से कारोबार में चमक आती है और नौकरी में प्रमोशन की संभावना भी बढ़ जाती है।

इन पेड़ पौधों को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए घर में, होता है भारी नुकसान 

– सोमवार को सुबह स्‍नान करने के बाद तुलसी के 5 पत्‍ते तोड़कर भगवान शिव और भगवान विष्णु का ध्यान करें। इसके बाद पत्तों को गंगाजल से धोकर मंदिर में रख दें। रात को सोने से पहले इन पत्तों को तकिए के नीचें रखकर सोएं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in