Tips to be famous
ज्योतिष जानकारी रावण संहिता राशिफल

क्‍या आप भी होना चाहते हैं फेमस? ये सरल उपाय आपको करेंगे मशहूर Tips to be famous

Tips to be famous : पैसा और नाम ये दोनों ऐसी चीजें हैं, (Tips to be famous) जिन्‍हें सब ज्‍यादा से ज्‍यादा पाना चाहते हैं। लोकप्रिय होना सबकी ख्‍वाहिश होती है। इसके लिए लोग तरह-तरह के काम भी करते हैं और कई अच्‍छे-बुरे तरीके भी आजमाते हैं। हालांकि फेमस (Tips to be famous)  होना सभी की किस्‍मत में नहीं होता है। लेकिन ज्‍योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो आपको कुछ ही दिन में लोकप्रिय बना देंगे। ये आपको समाज में अलग पहचान और मुकाम दिलाएंगे।

Tips to be famous : प्रसिद्धि पाने के उपाय

Tips to be famous
Tips to be famous

Budh Uday : 28 जनवरी से बदलेगा इन राशि वालों की भाग्य!

शनि देव चमाकाएंगे किस्मत; पैसों से भरी रहेगी जेब, जानिए कैसे Shanidev

– प्रसिद्धि पाने के लिए घर में सकारात्‍मकता होना जरूरी है, तभी आप भी सकारात्‍मक ऊर्जा से भरे रहेंगे। इसके लिए घर में सुबह-शाम कपूर जलाएं।

– ज्‍योतिष में सूर्य को सफलता और मान-सम्‍मान का कारक माना गया। इसलिए सूर्य को रोली मिला हुआ जल चढ़ाएं, पीले कपड़े पहनें, लाल चंदन लगाएं। इससे आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत होकर आपको सफल भी बनाएगा और ख्‍याति भी देगा।

माघ मास में जरूर करें ये काम, खुल जाएगा भाग्य magh month 2022

केतु की बदलेगी चाल, इन लोगों के जीवन में आएगा बदलाव Ketu

– प्रसिद्धि पाने के लिए मां दुर्गा की कृपा जरूरी है। उन्‍हें प्रसन्‍न करने के लिए मां दुर्गा की पूजा-उपासना करें। उन्‍हें लौंग, चूड़ियां, कपूर, गुड़हल के फुल, सिंदूर और इत्र अर्पित करें।

– घर में राधा-कृष्ण की मूर्ति या तस्‍वीर रखें। उनकी पूजा करें। इससे आपका भाग्‍योदय होगा।

– हर दिन के मुताबिक कुछ खास उपाय करें। इससे आपको हर दिन काम में सफलता और ख्‍याति मिलेगी। जैसे- सोमवार को घर से निकलने से पहले अपना चेहरा आइने में देखें। मंगलवार को मीठा या गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।

Tips to be famous
Tips to be famous

बुधवार को घर से निकलने से पहले हरी धनिया की पत्‍ती खाएं। गुरुवार को बेसन के लड्डू खा सकते हैं। शुक्रवार को दूध से बनी चीजें खाएं। शनिवार को घी खाकर निकलें। वहीं रविवार को घर से निकलते समय अपने पास पान का पत्‍ता रख लें। ये उपाय आपके हर दिन को सफलतादायी बना देंगे।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in