शेयर बाज़ार Share Bazaar की गणना अर्थ ज्योतिष के द्वारा की जाती है I किस वस्तु का भाव चढ़ेगा या किस वस्तु का भाव नीचे आएगा I इसका देखने का तरीका थोडा अलग होता है I लेकिन किसी व्यक्ति को शेयर मार्किट में लाभ होगा या हानि ये हम उस व्यक्ति की कुंडली से देख सकते है I व्यक्तिगत जन्मकुंडली के द्वारा ये मालूम किया जा सकता है की अगर कोई व्यक्ति शेयर मार्किट में पैसा लगता है तो उसको लाभ होगा या हानि I शेयर बाजार में काम करने के लिए व्यक्ति के पास उचित योग्यता होने के साथ-साथ भाग्य का सपोर्ट भी होना चाहिए।
जीवन नैय्या पार लगाये, पीपल Pipal से जुड़े चमत्कारी उपाय
शेयर बाजार एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ लोग एक दिन में राजा बन जाते हैं तो अगले दिन रंक। शेयर बाज़ार से किसी भी देश की आर्थिक स्थिति का भी पता लगाया जाता है। अगर किसी देश के शेयर बाजार में तेजी चल रही है, तो इसका मतलब है कि उस देश की आर्थिक स्थिति काफी मज़बूत है, इसके विपरीत यदि शेयर बाजार मंदी में है, तो इसका मतलब है कि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
किसी भी कुंडली में पंचम, अष्टम तथा एकादश भाव से आकस्मिक धन प्राप्ति देखी जाती है. पंचम भाव और पंचमेश अगर अच्छी अवस्था में नही होगा तो शेयर बाजार में लाभ नही होता है I एकादश भाव लाभ के लिए देखा जाता है I
आजमायें ये पांच उपाय और अपने व्यापार को फलता फूलता देखे
शेयर बाजार के लिए राहु और चन्द्रमा इन्हीं दोनों ग्रहों को कारक माना गया है I इन दोनों की स्थिति का आंकलन बहुत जरुरी है Iइसके साथ साथ अगर कुंडली में बृहस्पति और बुध की स्थिति भी मजबूत है, ये दोनों ग्रह भी अच्छी स्थिति में है तो से शेयर बाज़ार में लाभ बना की सम्भावनाये बहुत बढ़ जाती है I लाभ की स्थिति बनती है I
इसलिए ये चार ग्रह राहु, चंद्रमा, बुध, गुरु शेयर बाज़ार में काम करने और लाभ कमाने के लिए आपके पक्ष में होना बहुत जरुरी है।
अब ये देखना है की शेयर मार्किट में कौन सा ग्रह किस वास्तु का प्रतिनिधितव करता है I क्यूंकि यहाँ एक स्थिति और बनती है की शेयर मार्किट में जिस वस्तु में आप पैसा लगा रहे है वह वस्तु किस ग्रह से सम्बंधित है, उस ग्रह की कुंडली में क्या स्थिति है I अच्छे लाभ के लिए इस पर भी ध्यान देना आवश्यक है I
छोटी उम्र में बड़ा मुकाम पाते हैं इन राशि के लोग, कहीं आप तो नहीं stage of journey
आइये जानते है शेयर मार्किट के लिए कौन से ग्रह किस क्षेत्र को प्रभावित करते हैं…
सूर्य – सूर्य सरकारी योजनाओं, सरकारी लेन-देन आदि को प्रभावित करता है। इनसे जुड़े शेयरों जैसे सार्वजनिक इकाइयां, म्यूचुअल फंड, लकड़ी के कारोबार, आयुर्वेदिक एवं एनएसई के शेयरों में पैसा लगाना चाहिए।
चंद्र – समुद्री व्यापार, जहाज़, समुद्री भोजन आदि। दुग्ध उत्पाद यानि दूध से बनने वाली वस्तुएँ, कपास, कांच ।
मंगल – चाय, क़ॉफ़ी, खनिज पदार्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर, भूमि भवन क्षेत्र आदि।
बुध – आर्थिक क्षेत्रों से जुडी कंपनियों जैसे बैंक, बीमा कंपनी, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, कंसल्टेंसी और एजुकेशनल क्षेत्रों में लाभ होता है I
Mobile Number द्वारा पाए जीवन की सभी समस्याओ से छुटकारा
बृहस्पति – खाद्यान्न जैसे गेहूं, दालें, हल्दी, मसाले, सोने व पीतल, भौतिक वस्तुओं (कॉमोडिटी) के शेयरों में भी लाभ कमा सकते हैं।
शुक्र – ये चीनी, चावल, सौंदर्य प्रसाधन, मनोरंजन और रसायन से जुड़ी वस्तुओं को प्रभावित करता है।
शनि – ये लोहा, पेट्रोलियम वस्तुएँ, डीज़ल-पेट्रोल, ईंधन, काले वस्त्र, काले मसाले, काली मिर्च, लौंग, चमड़े की वस्तुएँ एवं किसी भी प्रकार का उत्पादन करने वाली कंपनियों पर गहरा प्रभाव डालता है।
राहु-केतु – इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक और विदेशी वस्तुओं को प्रभावित करते हैं। इसलिए जिनकी कुंडली में राहु-केतु अनुकूल होते हैं। वे इन सब चीजों में लाभ कमा सकते हैं। क्योंकि शेयर बाजार में सभी को तभी सफलता मिलती है जब राहु आपके पक्ष में हो।
जीवन नैय्या पार लगाये, पीपल Pipal से जुड़े चमत्कारी उपाय
शेयर मार्किट में नुक्सान कैसे हो सकता है ?
शनि की साढ़े साती के समय शेयर बाजार में काम नहीं करना चाहिए। नुकसान उठाना पड़ सकता है।
राहू का सम्बन्ध अगर दुसरे भाव यानि की धन भाव से हो तो भरी नुक्सान हो सकता है I
शनि की साढ़े साती के समय शेयर बाजार में काम नहीं करना चाहिए। नुकसान उठाना पड़ सकता है।
राहू का सम्बन्ध अगर दुसरे भाव यानि की धन भाव से हो तो भरी नुक्सान हो सकता है I
Shami शमी का पौधा करता है वारे न्यारे, जानिए कैसे
शेयर बाज़ार में लाभ के उपाय
शेयर बाजार में सफलता पाने और अच्छा लाभ कमाने के लिए कुछ कर सकते है जिनको करने से लाभ से सम्भावनाये बहुत बढ़ जाती है
मछलियों को जिमाये I उन को आटे की गोलियां खिलाएं ।
राहु मंत्र ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: की पांच माला रोजाना करें।
चाँदी का एक स्टार बनवा कर, हरे धागे में डालकर उसे गले में या हाथ में पहने I
शेयर बाज़ार में अधिक लाभ लाभ के लिए किसी विद्वान् से कोई रत्न भी पहन सकते है कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार I