8 नींद ना आना यानि की अनिंद्रा की समस्या एक आम समस्या बनती जा रही है I लोगों की रात की नींद उड़ जाती है और तमाम कोशिशों के बाद भी वह बिस्तर पर करवटें बदलते रह जाते हैं I इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अगर हम कुछ उपायों को अपने जीवन में शामिल करें तो इसका बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिलता है I
तांबे का तार दिलाएगा आपको हर क्षेत्र में सफलता, Amazing Remedy
तो आइए जानते हैं कि ज्योतिष और वास्तु के अनुसार नींद आने के लिए क्या किया जाए…
बेड के अंदर ठूस-ठूस के ना भरे I
पलंग के सामने आईना नहीं होना चाहिए I
सिर्फ 10 रुपये में बदल सकती है किस्मत, जानिए कैसे
शयनकक्ष में झाड़ू, कड़ाही, चिमटा, तवा, धारदार वस्तुएं और कूड़ेदान आदि नही रखना चाहिए।
तांबे के पात्र में गंगाजल भरकर सिरहाने रखकर सोएं।
शयनकक्ष में भगवान की फ़ोटो दीवार पर कभी ना लगाये।
कपूर के 4 चमत्कारी उपाय Remedies, दूर होगी धन सम्बन्धी समस्या भी
शयनकक्ष में सजावट के लिए कांटेदार पौधा जैसा नुकीला शोपीस या उसकी फोटो न लगाएं।
शयनकक्ष में आप हँसो का जोड़ा, नाचते हुए मोर की या कोई अन्य रोमांटिक फ़ोटो लगा दे।
तकिये के नीचे चन्दन की लकड़ी का टुकड़ा रखकर सोएं।